सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ड्यूस बॉल क्रिकेट को मिल रहा नया आयाम
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ ड्यूज बाल मैच का आयोजन सम्पन्न
पूर्व रविवार रोमांचक मुकाबले में सारंगढ़ ने बरमकेला टीम को दी थी शिकस्त
सारंगढ़ न्यूज/सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में आज सारंगढ़ टीम vs पार्थ एकेडमी का सारंगढ के एकमात्र टर्फ पिच पर मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थ एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। पार्थ के बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए सीनियर्स के अंतिम गेंदबाजो की धुनाई की ।
जवाब में सीनियर्स ने विक्की दास और पदुम को शुरूआत के लिए भेजा लेकिन दूसरे ओवर में ही सीनियर्स को झटका लगा पहला विकेट जल्द ही खो दिया। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए गए सीनियर बल्लेवाज और कोच गोलू चंद्रा ने शानदार 80 रन बनाकर मैच में शानदार वापसी कराई । एक और सीनियर बल्लेबाज अश्वनी चंद्रा ने एक छक्के और 5 चौके से ने शानदार 32 रन नाबाद बनाकर विनिग शॉट लगाया और 4 विकेट खो कर 17 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल किया ।इस तरह से सीनियर टीम ने 6 विकेट से मैच जीता ।
दोनों ही टीमो ने शानदार खेल दिखाया वही अंत तक जुझारू खेल का प्रदर्शन पार्थ एकेडमी द्वारा दिखाया गया ।
ज्ञात हो कि पार्थ एकेडमी के अंदर 19 टीम ने हाल ही में सरिया में आयोजित टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया औरU सेमीफाइनल में पहुची थी ।
पार्थ एकेडमी के संचालक और प्रशिक्षक त्रिलोक सिंह मैत्री गोलु चंद्रा, अश्वनी चंद्रा ने दोनों टीमो का आभार जताया और बेहतर खेल की शुभकामनाए प्रेषित की।