CHHATTISGARH
सारंगढ़ में अल्पसंख्यक के प्रदेशअध्यक्ष आमीन मेमन का शाहजहां बेग ने किया आतिशी स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष का शाहजहां बेग के नेतृत्व में रायगढ़ रोड में कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशी स्वागत किया गया और बाइक रैली करते हुए उनका नगर आगमन हुआ उक्त अवसर पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहेमिथिलेश गोस्वामी योगेश सोनवानी नितेश गोस्वामी नवीन यादव हरीश निषाद रमन निषाद बिलाल अहमद अज्जू खान सरताज बैग धनेंद्र भारद्वाज रामेश्वर चंद्र राजा यादव राजा पुरी गोस्वामी योगेश टोप्पो शिवा सोनवानी विकास मालाकार अभिषेक शर्मा मनीष निषाद शेख तौफीक वसीम खान इमरान खान से कमान अज्जू खान समीर खान आसिफ खान राजेंद्र वाह रे जितेन पुराण आदिल खान इलियास खान तस्लीम खान इराक ठंडे सौरव बरेट सरताज बैग बाटू यादव विजय यादव राहुल यादव वाह अन्य शामिल रहे।