CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ में दोबारा जीतकर इतिहास बनाने पर विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े जी का क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने किया सम्मान

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक निवास सारंगढ़ पहुंचकर सारंगढ़ विधानसभा में पुनः विधायक बनकर इतिहास बनाने वाली नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी को फूल माला गुलदस्ता भेंटकर व मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन कर सम्मान किया। तथा शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को भी अवगत कराकर त्वरित निराकरण करने की मांग किया गया । जिस पर विधायक जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी कौशल कुमार राठिया , सुभाषचंद्र पटेल , रामशरण भारद्वाज , हुतेन्द्र कुमार साहू , गजेंद्र चौहान , नंदकुमार बंजारे , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष फकीरा यादव , व्याख्याता चैतन पटेल सर , जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले ,चुनेंद्र कुमार लहरे , मुरलीधर पटेल , मोहन लाल जांगड़े , महंगू दास भारद्वाज , चंद्रहास चौहान , विषेसर खरे , उमाशंकर अनंत , रोहित लक्ष्मे, लखन धैर्य, पी आर सारस्वत , श्रीमती चम्पा सारस्वत , श्रीमती सोमप्रभा अनंत , श्रीमती उषा बंजारे , श्रीमती ऊषा बर्मन , दिनेश अनंत अम्बिका प्रसाद चौहान , कलाराम जोल्हे , राजेंद्र बंजारे इत्यादि बड़ी संख्या में क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संघ के जिला सचिव एम डी भारद्वाज द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button