सारंगढ़ में लाइवलीहुड कॉलेज खोलने की मांग, मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

सारंगढ़।सारंगढ़ जिले के युवाओं को तकनीकी,व्यवसायिक शिक्षा,कौशल प्रशिक्षण रोजगारपरक शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने विभागीय मंत्री से खुशवंत साहेब से मिलकर जिला मुख्यालय सारंगढ़ में लाइवलीहुड कॉलेज खोलने हेतु अनुरोध पत्र दिया।जिस पर मंत्री ने जिले के युवाओं के बेहतर और सुखद भविष्य के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के युवाओं को स्वाबलंबी और स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराने लाइवलीहुड कॉलेज खोलने की नितांत आवश्यकता है। लाइवलीहुड कॉलेज की स्थापना होने से जिले के युवाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ेगी जिससे वे जीवन के विविध आयामों में अपनी उपयोगिता और सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि तकनीकयुक्त ज्ञान और रोजगारपरक शिक्षा आज की आवश्यकता है। समसामयिक शिक्षा और नए कौशल सीखने से युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। लाइवलीहुड कॉलेज का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार की साधन मुहैया कराना है अपितु उन्हें विविध कौशल आधारित गतिविधियों में दक्ष बनाना तथा जीवन जीने की कला विकसित करना होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से अनुरोध किया है कि वे जिले के युवाओं के सर्वागिण विकास के लिए आगामी बजट में लाइवलीहुड कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शामिल करें। जिससे जिले के युवाओं को विभिन्न तकनीकी शिक्षा सरलता से सुलभ हो सके। मंत्री खुशवंत साहेब ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय के दूरदर्शी और सकारात्मक नजरिया की प्रशंसा करते हुए लाइवलीहुड कॉलेज खोलने की दिशा में आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।




