सारंगढ़ युवा कांग्रेस भारत जोड़ो पदयात्रा में गूंजा नंद कुमार पटेल अमर रहे का नारा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
शहीद नंदकुमार पटेल शहीद दिनेश पटेल शहीद विजय बसंत भैया अमर रहे के लगे नारे
सारंगढ़ न्यूज़/ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के दिशा निर्देश सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जी के अगुवाई जिला अध्यक्ष व ललित साहू यूंका के मार्गदर्शन में सारंगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शुभम वाजपेई के नेतृत्व में पांचवे दिन रायगढ़ रोड के ग्राम हिर्री से ग्राम रेडा तक युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो पदयात्रा में पैदल चलते हुए आमजन को एक दूसरे से जोड़ने का नारा लगाते हुए पदयात्रा किए। उक्त पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, जनपद सदस्य गण प्रणव वारे, दुर्गेश अजय, शंकर चौहान, महेंद्र गुप्ता पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशेष रूप से शामिल रहे। पदयात्रा को संबोधित करते हुए श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज ने युवा कांग्रेस को बधाई दी,
जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक ने शहीद नंद कुमार पटेल शहीद दिनेश पटेल अमर रहे विजय बसंत अमर रहे का नारा लगाया और कहां कि हमारे नेता राहुल गांधी जी कश्मीर से कन्याकुमारी तक आमजन सभी समुदाय को एक करने के उद्देश्य से पदयात्रा कर रहे हैं एकता और शांति का संदेश दे रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा हर विधानसभा में पदयात्रा की जा रही है कांग्रेस हमेशा जोड़ने का कार्य करती है युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा की जा रही पदयात्रा जनता को एकता का संदेश देते हुए सराहनीय कार्य कर रही है। पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा की सरकार युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला समूह के सशक्तिकरण किसानों को आर्थिक लाभ जैसी कई योजनाएं आम जनता को दे रही हैं सारंगढ़ विधायक और सीएम साहब के द्वारा हमें जिले की सौगात मिली है सारंगढ़ में निरंतर विकास हो रहा है युवा कांग्रेस पदयात्रा के माध्यम से आपस में एकता और शांति का संदेश दे रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेई ने कहा की राहुल गांधी जी 35 किलोमीटर की पदयात्रा करके पूरे देशवासियों में एकता का संदेश दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धर्म के नाम पर आपस में फूट डालने की नीति हमेशा से की जाती रही है लेकिन कांग्रेस चाहे कोई भी धर्म हो जाती हो या समुदाय सिर्फ और सिर्फ जोड़ने का कार्य करती है।
आप सभी कांग्रेस से जुड़े उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष ललित साहू ने भारत छोड़ो पदयात्रा को एक सशक्त एकता के संदेश देने का माध्यम बताया भारतीय जनता पार्टी के घर तोड़ो नीति को छोड़कर कांग्रेस की भारत जोड़ो नीति से जुड़े क्योंकि कांग्रेस है तो सबका विकास संभव है उक्त अवसर पर जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल वशीम मोहम्मद जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, दुर्गेश पटेल, विधान सभा के तेजतर्रार उपाध्यक्ष राजेंद्र बारे, विधान सभा महासचिव योगेश मनहर, डेविड वर्मा, अभिषेक शर्मा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, रामसिंह ठाकुर, सागर दीवान, केशव टंडन, चेतन जांगड़े, अमृत कोसले, रविंद्र पटेल, चंद्रभानु निराला सरपंच, संदीप निराला, दीपक साहू, देवनाथ अनुराग सोनी, प्रेमलाल बसंत, उत्तम भारद्वाज, विद्या मिहीलाने, कमलेश रात्रे मीडिया से मिलन दास महंत अरुण निषाद आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।
ग्राम रेड़ा में आज की पदयात्रा का समापन हुआ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ललित साहू और वरिष्ठ कांग्रेसी मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त पदयात्रा को एकता के संदेश देने वाला पदयात्रा बताया जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 21 तारीख को सारंगढ़ विधानसभा से दो बस और कई गाड़ियों के काफिले राजधानी कुछ करेंगे और पद यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे जिला पदाधिकारी और विधानसभा के पदाधिकारी युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती और भारत जोड़ो पदयात्रा पूरे क्षेत्र में कर रहे हैं नवगठित जिले के दोनों विधायक वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ पूरी टीम का यह सराहनीय कार्य आने वाले चुनाव में रंग लाएगा कांग्रेस से जनता जुड़ेगी ।