सारंगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस से पांच महिला प्रत्याशी के बीच बन सकती है सहमति
“प्रखरआवाज@न्यूज”
श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती पदमा मनहर, श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती तुलसी बसंत के नामो पर चर्चा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान पूरी तरह से मुस्तैद व सतर्क नजर आ रहा है क्योंकि विगत चुनाव में कांग्रेस ने यहां से 52000 रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस इसे जीती हुई सीट मान रहा है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान टिकट को लेकर संजीदा है, जहां खास कर सारंगढ़ कि तासीर रही है, कि यहां विधायक दोबारा रिपीट होकर जीत दर्ज नहीं कर पाते साथ ही सीटिंग विधायक की एंटी इनकंबेंसी वोट की भी समस्या बनी रहती है और लोकसभा चुनाव के परिणाम में 52000 की जीत को पाठ का 10,000 वोटो से भाजपा की जीत जैसे कई अन्य कारण राजनीति से जुड़े रहते हैं जो विधानसभा चुनाव के प्रत्यासी चयन को लेकर सर्वे, जांच रिपोर्ट, जनता, मीडिया, कार्यकर्ता की पसंद जैसे आकलनों से पुष्टि कर पार्टी के नियमों के अनुरूप चयन की जाती है।
वैसे तो कांग्रेस में सिटिंग विधायक का टिकट काटना बा मुश्किल रहता है मगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सेट को लेकर संजीदा नजर आ रही है क्योंकि भाजपा कांग्रेस के विनिंग सीट पर उसे तोड़ने का हर संभव प्रयास कर सरकार बनाने के अवसर को होना नहीं चाहती।
सारंगढ़ विधानसभा सीट को लेकर जहां लगभग चार पंचवर्षीय महिला प्रत्याशियों का दबदबा रहा बसपा से सुश्री कामदा जोल्हे, कांग्रेस से श्रीमती पदमा मनहर, बीजेपी से श्रीमती केराबाई मनहर, और कांग्रेस से श्रीमती उत्तरी जांगड़े।
लेकिन आप क्षेत्र की जनता और कई संगठन पुरुष प्रत्याशी को मौका देने की मांग कर रहे हैं। पुरुष प्रत्याशी पर अगर कांग्रेस भाव लगती है तो सूरत में घनश्याम मनहर, गनपत जांगड़े, विनोद भारद्वाज जैसे नाम पर कांग्रेस आलाकमान इन्हें आगे कर सकती है।