सारंगढ़ विधानसभा से 5 कांग्रेस टिकटार्थियों ने प्रथम दिन खरीदा नामांकन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती पदमा मनहर, घनश्याम मनहर, गनपत जांगड़े और जगदीश अजगल्ले ने खरीदा नामांकन
ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ अध्यक्ष से 5 दावेदारों ने खरीदा नामांकन
सारंगढ़ न्यूज़/ प्रदेश कांग्रेस के निर्दोषों के अनुरूप आज सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी से सारंगढ़ विधान सभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती पदमा मनहर, घनश्याम मनहर, गणपत जांगड़े और जगदीश अजगल्ले ने नामांकन पत्र खरीदा।
गौरतलबो हो की 17 अगस्त से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों से नामांकन पत्र खरीद कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही जमा करना है। जहां तीन से पांच नाम का पैनल तैयार कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदेश कांग्रेस को उक्त नाम का पैनल प्रेषित करेगी। सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस में पांच कांग्रेस प्रत्याशी दावेदारों ने पहले ही दिन नामांकन खरीदा है। कांग्रेस दावेदारों के नामांकन खरीदने से सारंगढ़ की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और माना जाए तो टिकट फाइनल होते तक हमेशा की तरह सारंगढ़ विधानसभा सीट हाई वोल्टेज होने का दावा किया जा रहा है।