सारंगढ़ विश्राम गृह में रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण सिन्हा से मुलाकात कर बैडमिंटन मैट लगाने की गोल्डी नायक ने रखी मांग

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पीडब्ल्यूडी ई को तत्काल दूरभाष से जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रायगढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के आगमन पर जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक संपादक ने उनका अभिवादन कर उनसे सौजन्य भेंट की। भेंट मुलाकात के दरमियान उन्होंने सर्वप्रथम नवनिर्मित विश्रामगृह की सराहना की पूर्व में सारंगढ़ में एसडीएम रहे तारण सिन्हा जी ने पुराने विश्राम गृह का भी स्मरण किया, पुराने एसडीएम क्वाटर, न्यायलय परिसर, न्यायधीश क्वाटर को भी स्मरण कर सुध ली। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक जी ने उन्हें जब लगभग तीन करोड़ की लागत से लंबे समय से निर्माणाधीन बैडमिंटन इनडोर हॉल ब्लॉक ऑफिस के पीछे की विस्तृत जानकारी दी साथ ही विभाग द्वारा निरंतर खिलाड़ियों को, जिला अधिकारियों को और स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को राशि शेष बचने तथा उक्त राशि जिसका बैडमिंटन मैट लगाने के आश्वासन देने की बात बताई लेकिन साडे 4 वर्ष बीतने के बाद भी आज तलक उक्त इनडोर हॉल अधूरा है और अब तक मैंट लगाने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है जबकि जिले की कलेक्टर डॉ फरिहा अलम सिद्धकी जी से मांग करने पर उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को पत्राचार कर निर्देश जारी कर चुका है मगर विभाग के चंद अधिकारी घुमा रहे हैं। रायगढ़ जिला कलेक्टर ने सारंगढ़ से आत्मीय लगाव होने की बात कही साथ ही इनडोर हॉल और खेल खिलाड़ियों के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि भी बताई उन्होंने तत्काल लोक निर्माण विभाग के जिला अधिकारी को दूरभाष से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया। हमेशा की तरह अपने सरल सौम्य व्यवहार और प्यारी मुस्कान के साथ बड़े ही सहजता से वहा उपस्थित अधिकारियों व ललित साहू युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पत्रकार प्रकाश तिवारी व अन्य जन से मुलाकात कर रायगढ़ के लिए प्रस्थान कीये।