सारंगढ़ सी एम ट्रॉफी में मंत्री उमेश पटेल,चंद्रदेव संसदीय सचिव,विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं प्रकाश नायक करेंगे शिरकत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में 19 फरवरी रविवार को होगा क्रिकेट का महाकुंभ – गोल्डी नायक
19 फरवरी को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला देखने के लिए 10000 से भी अधिक जुटेंगे दर्शक
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विशाल काय,भव्य, रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में निरंतर 19 वर्षों से आयोजित अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीएम ट्रॉफी 2023 के भव्य समापन कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण तथा फाइनल मुकाबले में प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल जी, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, उनके साथ माननीय चंद्रदेव राय संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़, माननीय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, शमाननीय प्रकाश शक्राजीत नायक विधायक रायगढ़, सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल होंगे, मंच पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, दिलीप पांडे बीज निगम सदस्य, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, शरद यादव कृषक कल्याण परिषद सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती तारा अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष बरमकेला, श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, जिला पंचायत सदस्यगण श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे, श्रीमती सीता चिंता पटेल, श्रीमती विलास सारथी, कैलाश नायक, सुदर्शन पटेल सरपंच नंदेली, सुनीता विष्णु चंद्रा, पवन अग्रवाल, सूरज तिवारी, संजय दुबे, चंद्र कुमार नेताम, मोती पटेल, राजेश नायक, अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में खेल स्टेडियम सारंगढ़ में 19 फरवरी 2023 रविवार को दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा।
कार्यक्रम के स्पोर्ट्स क्लब संयोजक गोल्डी नायक संपादक ने सभी खेल प्रेमियों खिलाड़ियों और गणमान्य जन से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है। उन्होंने बताया कि संबलपुर उड़ीसा, नागपुर रायगढ़, कुंभली भिलाई, जैसी टीमें सेमीफाइनल पहुंच चुकी है चौथे पुल से फ्री एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज 18 फरवरी को खेला जाएगा, उक्त स्पर्धा में विजेता को प्रथम पुरस्कार ₹160000 एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार ₹100000 ट्रॉफी, सीरीज ₹20000 ट्रॉफी, मैन ऑफ द मैच ₹10000 ट्रॉफी, सेमीफाइनल हारने वाली टीम को ₹10000 नगद राशि के साथ बेस्ट बॉलर, बल्लेबाज, फील्डर, कीपर, तेज शतक, अर्धशतक को भी नगद राशि और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। सारंगढ़ में 18 और 19 फरवरी को क्रिकेट का महाकुंभ का मेला लगेगा।