CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ सुलोनी के लोक मड़ई मेला का कार्यक्रम परंपरा व संस्कृति को सहेजने का प्रतीक – उमेश नंदकुमार पटेल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

फुटबॉल के श्रेष्ठ खिलाड़ियों और मड़ई मेला के लिए प्रसिद्ध है सुलोनी – विधायक उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के प्रसिद्ध गांव सुलोनी में निरंतर चले आ रहे लोक मड़ाई मेला और राउत नाचा महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया का आगमन हुआ। जिनके साथ कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े और जिलाध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

सारंगढ़ वीसीयो से हमेशा से एक अलग लगाव रखने वाले यूथ आईकॉन नंदेली नंदन खरसिया के लाडले विधायक उमेश नंदकुमार पटेल का आगमन सारंगढ़ भारत माता चौक में हुआ। जहां विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों की अगुवाई में अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, प्रमोद मिश्रा, लाला केशरवानी, सुधा वारे, विक्रांत थवाईत, कमल यादव, धीरज बहीदार, शुभम वाजपेई युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद, विजय विक्की पटेल सरपंच, राकेश जाटवर, रमेश खूंटे अनु जाति, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस, दुर्गेश स्वर्णकार, राजेश भारद्वाज, मिलन दास महंत, राजेंद्र वारे, सत्यम बाजपेई, आशीष नंदे, सागर दीवान, जानू चौहान, अरुण निषाद, रामेश्वर चंद्र, मुकेश, तुषार गोपाल, विशाल आनंद, रूपेंद्र साय, सोमू यादव, मनीष महाजन के अगुवाई में समस्त कांग्रेस जनों ने फटाके फोड़कर नारेबाजी करते हुए जोर-शोर से उनका माल्यार्पण कर अभिवादन किया तत्पश्चात कांग्रेसियों के गाड़ियों का काफिला सीधे ग्राम सुलोनी पहुंचा जहां गाजे बाजे के साथ अपने चहेते नेता उमेश नंदकुमार पटेल और विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसियों का मेला समिति और ग्राम वासियों ने स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर वंदन कर शुभारंभ हुआ तत्पश्चात विधायक उमेश पटेल जी एवं उत्तरी गणपत जांगडे जी, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे, गोल्डी नायक संपादक, श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्रीमती वैजयंती लहरें, श्रीमती सरिता गोपाल, श्रीमती प्रभा तिवारी, जनपद सदस्य श्रीमती रमा रोहित महिलाने, कालीचरण जाटवर विनोद भारद्वाज, विक्रांत थवाईत और मनचासियों का समिति ने पुष्प हार पहनाकर सादर अभिवादन किया। मंच को उद्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सुलोनी ग्राम वासियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमेशा कांग्रेस पर विश्वास जताया है, आपका यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में जाना जाता है और यह बड़ा मंच है पूरी समिति को बधाई। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा कि आपने मुझ पर हमेशा विश्वास जताया आपका यह मेला आसपास के क्षेत्र में खयाती प्राप्त है। राधा कृष्ण जी की कृपा से आपका ये मेला हमेशा की तरह सफल हो, आपको सफल आयोजन के लिए मैं बधाई देती हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उमेश नंदकुमार पटेल जी ने ग्रामीणों के स्वागत सत्कार को देखकर भाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि बचपन में अपने गांव के पास में लगने वाले मिले और खासकर मलाई मिला हम देखने जाते थे और रात भर रुकते थे उसका मजा कुछ और था आज प्रथम दिन है और अंतिम दिन तक आते-आते मेला का स्वरूप विराट हो जाएगा अतः भीड़ नजर आएगी पूर्ण सत्र आपका आमंत्रण में मैं नहीं पहुंच पाया मुझे खेद है मेला समिति का यह वृहद आयोजन कि मैं सराहना करता हूं अपने मंच के माध्यम से जो मांग रखी है मैं उसे पूरा करने के लिए विधायक जी के साथ मिलकर पुरजोर कोशिश करूंगा। ग्राम सलोनी का यह मेला क्षेत्र की आस्था संस्कृति के विश्वास का प्रतीक है। वृहद और सफल आयोजन के लिए पूरी समिति और गांव वाले बधाई के पात्र है। मेला समिति की ओर से गांव के सरपंच एवं समिति के पदाधिकारी दिलीप यादव ने मेला मैदान सुरक्षा की मांग रखी। मंच का सफल संचालन प्रखर वक्ता गोल्डी नायक प्रेस संपादक ने किया। स्वागत संचालन विनोद भारद्वाज ने तथा आभार प्रदर्शन मेला समिति के पदाधिकारी विष्णु बरेठ ने किया।

अनिका विनोद भारद्वाज के निवास पहुंचे पूर्व मंत्री पटेल – पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल कार्यक्रम स्थल से वापसी में रास्ते में जिला पंचायत की सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी के गृह निवास पचपेड़ी पहुंचे वहां वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ उन्होंने चर्चा की, कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात किया और जलपान कर सीधे अपने गृह निवास रवाना हुए।

पत्रकारों से रूबरू हुए उमेश पटेल – मीडिया ने कार्यक्रम को लेकर उमेश पटेल से प्रश्न पूछे जिस पर उन्होंने कहा कि यह मड़ई महोत्सव बहुत ही ख्याति प्राप्त है और हर वर्ष यह आयोजन सफल रहा है, मेला समिति और ग्रामीणों ने बहुत ही अपनापन से स्वागत सत्कार किया पूरे आयोजन को लेकर मेरी पूरी शुभकामनाएं हैं। कांग्रेस के आगामी रणनीति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जनादेश ने हमें विपक्ष में कार्य करने के लिए चुना जिसे हम सब पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। जहां पर प्रदेश सरकार गलती करेगी, मनमानी करेगी जनहित को नजर अंदाज करेगी वहां पर सशक्त रूप से हम जनता के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button