CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में विधायक ने किया अमृत महोत्सव शिविर का शुभारंभ

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

शिविर में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार का बना ई हेल्थ कार्ड, सोनी बंजारे नपा अध्यक्ष ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

मंच पर गोल्डी नायक जिला महामंत्री, विधायक प्रतिनिधि द्वय अजय बंजारे, अभिषेक शर्मा, बीएमओ, महेद्र केजरीवाल व पार्षदगण रहे आसीन

बीएमओ दंपत्ति सिदार जी ने अंगदान एवं अभिषेक शर्मा विधायक प्रतिनिधि ने नेत्रदान करने की घोषणा की

स्वास्थ्य शिविर में 2200 जन हुए लाभान्वित

एसडीएम नन्द कु चौबे ने शिविर के स्टालो में जाकर ली जानकारियां

सारंगढ़ न्यूज़/ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव का स्वरूप प्रदान करते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर 20 अप्रैल 2022 को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बीएमओ डॉ सिदार, डॉ जे आर घृतलहरे, डॉ साय, डॉ आनन्द, डॉ खूंटे डॉ पिपरिया, डॉ किरण चौहान, डॉ नायक, बीपीएम जायसवाल मुकेश यादव तिवारी जी मंच संचालक व स्टाफ ने अतिथियों को अभिवादन किया। सारंगढ़ एसडीएम नन्द कु चौबे जी ने शिविर में पहुचकर सभी स्टालो का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारियां ली। मंच से बीएमओ डॉक्टर सिदार ने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हड्डी रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग मेडिसिन विशेषज्ञ, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत चिकित्सा विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, टीवी स्क्रीनिंग, रक्तचाप, शुगर जांच एवं सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच सेवा निशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर में आयुष विभाग का भी स्टाल लगा हुआ था जिनके द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।बीएमओ डॉ सिदार ने अधिक से अधिक संख्या में हेल्थ आई डी कार्ड एवं परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील कियें। यह कार्ड आपके व परिवार के भविष्य में बहुत ज्यादा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करवायेंगी। इसी तारतम्य में बीएमओ डॉ सिदार धर्मपत्नी डॉ सिदार द्वारा अस्पताल को अंगदान की घोषणा किए , वही विधायक प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा द्वारा नेत्रदान किए जाने की घोषणा किया गया।
ततपश्चात संपादक “गोल्डी नायक” ने शिविर व उनके माध्यम से लाभान्वित योजनाओ की सराहना की, नायक ने नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे जी द्वारा प्रसूति वार्ड में एसी प्रदान करने की सराहना की व कहा विधायक उत्तरी जांगड़े, मंत्री टीएस सिहदेव व सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ दिया है। कम कीमतों की दवाइयां, लाखो का निशुल्क बीमा, नई ब्लड स्टोरेज मशीन, ऑक्सीजन प्लांट, नई एक्सरे मशीन व नए चिकित्सक अन्य सुविधा देने की सराहना तो होनी चाहिए कहा।
“अरुण मालाकार” जिलाध्यक्ष जी ने कहा पहले तो आप सभी को बधाई 2200 से ज्यादा लोगो को शिविर का लाभ आप लोगो ने दिलवाया। डिजिटल आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की अपील की। जो बीमारी के समय इलाज में मददगार साबित होगी और कहा कि मैंने आज स्वयम बनवाया है। स्वास्थ्य विभाग निरतर स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी ऊर्जा गति व सहयोग दे रहा है कई चीजों में पूर्व की अपेक्षा परिवर्तन दिख रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती “सोनी अजय बंजारे” ने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व इलाज की गुणवत्ता में संतोष व्यक्त करते हुए मरीजों के शिविरों में निरंतर सहयोग करने की बात उनके द्वारा कही गई उन्होंने अपना स्वास्थ परीक्षण भी कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती “उत्तरी गनपत जांगड़े” ने जन समुदाय से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया । साथ ही हृदय से संबंधित रोग हेतु आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने भूपेश बघेल जी द्वारा सस्ती कीमतों में दवा उपलब्ध कराने की प्रशंशा की, उक्त शिविर की सफलता की बधाई दी। मंच में पूर्व एल्डरमैन द्वय महेंद्र केजरीवाल, धीरज बहिदार, शंकर चंद्रा, बिजेंद्र पटनायक रामसिंग ठाकुर, अरुण, हर्ष आसीन रहे। कार्यक्रम में रायगढ़ से डॉक्टरों की टीम भी आई हुई थी। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव स्वरूप प्रदान करते हुए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2197 मरीज लाभान्वित हुए ।
इस शिविर में श्रीमती शांति सीता सेवा समिति के द्वारा मरीजों एवं उनके साथ आए लोगों के लिए शीतल पेय जल , नींबू शरबत के साथ खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी जिसकी तारीफ समस्त अतिथि, अस्पताल के डॉक्टर एवं मरीजों के परिजनों के द्वारा की गई।
उक्त अवसर पर रायगढ़ से डॉ कुलवेदी ज़िला नोडल अधिकारी,
डॉ भूषण खुटे चिकित्सा अधिकारी,
डॉ विनेश नायक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सेन आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी आर पटेल आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ बद्री विशाल पंकज आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी आर पटेल अविनाश वाल्टर, देवांगन जी, यादव जी, नर्स स्टाफ हितग्राही गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button