सारंगढ नगर पालिका एल्डरमैन नियुक्ति को लेकर सस्पेंस बरकरार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पांच में महज एक पद में हुई है नियुक्ति
क्या पूर्व हुई नियुक्ति होगी निरस्त, 5 नए नामों की होगी फिर से नई नियुक्ति
पवन अग्रवाल, धीरज यादव, दामोदर देवांगन, प्रभा सूरज तिवारी व धीरज बहिदार जैसे नए नामों पर चर्चा
इस बार एल्डरमैन नियुक्ति की खबर सीएम हाउस तक पहुंचने की चर्चा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एकमात्र नगर पालिका परिषद सारंगढ में एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। वैसे तो सत्ता और संगठन के तालमेल से एल्डरमैन की नियुक्ति होने की परंपरा रही है मगर सारंगढ़ नगर पालिका में पूर्व में हुए पांचो पद की नियुक्ति सत्ता और संगठन के एक साथ होने के बावजूद 2 नामों पर पैराशूट लैंडिंग होने की दंश कांग्रेस झेल चुकी है। वैसे ही इस बार 5 नामों के नियुक्ति के पूर्व एकाएक सिर्फ एक नाम पर एल्डरमैन की नियुक्ति का सिंगल आदेश आना सारंगढ़ कांग्रेस संगठन में उफान पैदा कर चुका है। उक्त नियुक्ति के बाद शपथ ग्रहण भी हो चुका है लेकिन राजनीतिक गलियारों में छनकर आ रही खबरों के अनुसार इस बार सत्ता और संगठन खेमे ने लगभग 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अंततः 5 नामों की सूची आलाकमान को प्रेषित कर दी है। इस बार उक्त नियुक्ति को लेकर सीएम हाउस तक फील्डिंग की गई है। सूत्रों की माने तो आला नेताओं के पत्र भी प्रेषित हो चुके हैं। अब सस्पेंस इस पर जा अटका है की दिए हुए 5 नामों की ही नियुक्ति होगी और साथ मे पूर्व में मनोनीत एल्डरमैन के पद को निरस्त किया जाएगा या फिर दिए गए 5 नामों में एक नाम पर तलवार लटकना लाजमी है। जन चर्चा के अनुसार एल्डरमैन का पूर्व कार्यकाल कांग्रेस में पैराशूट लैंडिंग का रहा है और यह कार्यकाल भी पहले ही पैरासूट लैंडिंग को प्रमाणित कर चुका है, जिसमें सत्ता और संगठन की सहमति लगभग नहीं थी। अब क्या दिए हुए 5 नामों पर जिस पर सत्ता और संगठन दोनों की मुहर लगी है उन नामो पर नियुक्ति की मुहर लग पाएगी ? वैसे तो एल्डरमैन वेटिंग और वादों को लेकर पहला नाम वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जायसवाल, महिला कोटे से दो बार की पूर्व पार्षद रही श्रीमती मंजू राजेश आनंद, नरेंद्र यादव कुटेला जैसे नामों की है जिन्हें वादा भी किया जा चुका है लेकिन राजनीतिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार नए नामों की सूची में इसमें सबसे पहला नाम वरिष्ठ कांग्रेसी पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष का है जिन्हें अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि का पद छोड़ने के बाद एल्डरमैन बनाए जाने की उम्मीद ज्यादा बताई जा रही है और कांग्रेश के गुटीय राजनीति में दोनों पक्ष के माने जाते है। वही दूसरा नाम धीरज यादव पूर्व पार्षद का है, जिन्हें दो-दो बार पार्षद का टिकट नहीं दिया गया वर्तमान चुनाव में बड़े नेताओं ने उन्हें एल्डरमैन बनाने का वादा भी कर दिया था। तीसरा प्रमुख नाम नगर के देवांगन वोट बैंक को देखते हुए इस बार कांग्रेश पार्टी समर्थित देवांगन समाज और नए चेहरे का नाम आगे लेकर आई है जिसमें कांग्रेस नेता दामोदर देवांगन का नाम प्रमुख माना जा रहा है वही महिला आरक्षण को देखते हुए जनभागीदारी शासकीय कन्या शाला की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सूरज तिवारी जिन्हें पार्टी ने वार्ड नंबर 9 में पार्षद का टिकट दिया था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा उनके एल्डरमैन बनाए जाने की चर्चा है। पार्टी नेताओं के करीबी रहे युवा चेहरे में पार्टी हित में हमेशा कार्य कर रहे पूर्व एल्डरमैन धीरज वहीदार को पुनः एल्डरमैन नियुक्त किए जाने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो उक्त पांच नाम पवन अग्रवाल धीरज यादव प्रभा सूरज तिवारी दामोदर देवांगन धीरज बहिदार के नाम लगभग चर्चा में है लेकिन सारंगढ़ की कांग्रेस संगठन में कब कौन सा नाम तय हो जाए और कब किसका नाम कट जाए कब पैराशूट लैंडिंग हो तो कब नए चेहरा सामने आ जाए वह यहां के जनप्रतिनिधि और आला नेता भी दावा नहीं कर सकते। नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1 व 2 के पार्षद का टिकट इसका साक्षात प्रमाण है, संगठन और सत्ता ने साथ मिलकर जिन नामों पर मुहर लगाई उसकी टिकट गए कट गई। विधानसभा चुनाव के आते-आते, कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक का यह मंजर कहीं ना कहीं कांग्रेस संगठन के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है।