सारंगढ-बिलाईगढ़ नए जिला को डी डी ओ कोड जारी करने मांग पत्र सौंपा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
कांग्रेसी नेता डटे राजधानी रायपुर में
सारंगढ़ डोंगरीपाली/ सारंगढ-बिलाईगढ़ नवीन जिला अस्तित्व में आये करीबन 3 माह हो चुका है और अभी तक जिले में डी डी ओ कोड जारी नही होने के कारण आर बी सी 6/4 के हित ग्राहियों को एवं संविदा कर्मियों बेतन भुगतान ,भवन सजावट एवं स्थापन संबंधित काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को संचालनालय एवं मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल एवं सहायक संचालक तिलक सोरी को डी डी ओ कोड जल्द जारी की मांग पत्र सौपें। सूत्रों की माने तो अतिशीघ्र डी डी ओ कोड जारी करने का आश्वासन कांग्रेस नेताओं को उच्चाधिकारियों ने दिया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल प्रसाद बाघे, उपभोक्ता कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चौहान, अजा वी ब्लाक अध्यक्ष विशिकेशन चौहान, पत्रकार देवराज दीपक, समाजिक कार्यकर्ता किशोर नन्द उच्चाधिकारियों को मांग पत्र सौंप कर चर्चा की और तत्काल उसे प्रभाव से जारी करने का आह्वान किया।