CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ में ब्रह्मकुमारी का एक और नये सेवाकेंद्र का हुआ शुभारंभ

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

साथ मे दया एवं करूणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण का भी शुभारंभ

सारंगढ न्यूज़/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बड़े मठ सारंगढ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और कार्यक्रम के तहत सारंगढ नगर के प्रतापगंज में एक नए सेवाकेंद्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना , शिव ध्वजारोहण तथा रिबन काटकर किया गया । ततपश्चात ब्रह्माकुमारीज द्वारा वर्ष 2022-23 में दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के शुभारंभ में मंचासीन अतिथियों का ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक , बैच , चुनरी , पगड़ी , व माला के द्वारा तहे दिल से स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात परमात्मा की याद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ततपश्चात बहन सोनी बंजारे जी, अध्यक्ष ,नगर पालिका परिषद सारंगढ ने कार्यक्रम के सफलता के लिए शुभकामनाएं दिया तत्पश्चात भ्राता अमित तिवारी भा. ज. पा. मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद सारंगढ ने कहा ब्रह्माकुमारीज में धर्म , जाति , वर्ग भेद नहीं यहाँ सभी को समान व्यवहार किया जाता है यहाँ आने से मानसिक शांति एवम संतुलन बना रहता है इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय आयोजित राजयोग शिविर में आने के लिए लोगों को आग्रह भी किया । नये सेवाकेंद्र के निमित्त पवन अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया । तत्पश्चात बहन उत्तरी जांगडे जी , विधायक सारंगढ एवं अनु . जाति प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा ब्रह्माकुमारीज में आने से सच्ची शान्ति मिलती है मन के थकावट दूर हो जाता है उन्होंने नए सेवाकेंद्र के शुभारंभ के लिए शुभकामना दिया परमात्मा के महावाक्यों को सुनने की लिए नगर वासियों को आग्रह भी किया । तत्पश्चात पवन अग्रवाल और ललिता अग्रवाल को जिन्होंने ईश्वरीय सेवा के लिए भवन दिया ब्रह्माकुमारी बहनों ने मंच में पगड़ी तथा साल व श्रीफल देकर सम्मान किया और इस महान कार्य के लिए दिल से दुआएं दिया । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी कंचन बहन ,संचालिका ,ब्रह्माकुमारीज सारंगढ ने मंचासीन सभी अतिथियों व कार्यक्रम में पधारे भाई बहनों का दिल सेआभार व्यक्त किया । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ,सह संचालिका , ब्रह्माकुमारीज रायगढ़ एवं जशपुर जिला ने कहा ब्रह्माकुमारीज द्वारा वर्ष भर चलने वाली दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण का थीम में सभी प्राणी मात्र को शांति का वाइब्रेशन देना है ।आज जिधर देखो दुख और अशांति है ।दया और करुणा के संस्कार आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही उत्पन्न होगा । उन्होंने मंचासीन व सभा मे उपास्थि सभी को अपने स्थान पर खड़े होकर दाहिना हाँथ आगे रखकर संकल्प कराया और सभी से आग्रह किया कि पूजा, प्रार्थना , मौन आदि जो भी आप करते हैं उसमें प्रकृति व प्राणी मात्र के लिए प्रति दिन 15 मिनट दया एवं करुणा का भाव वर्ष भर रखने लिए कहा । कार्यक्रम में सत्यम भाई ने सुमधुर गीत गाया तथा ऋतु बहन और निकिता बहन ने नृत्य कर सबको भाव विभोर कर दिया । ब्रह्माकुमारी मिथिलेश ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया । नए सेवाकेंद्र प्रतापगंज में मैडिटेशन राजयोग शिविर 11 मई से 22 मई तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 7.30 बजे तक निःशुल्क लाभ लेने हेतु समस्त नगरवासी सादर आमंत्रित हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button