CHHATTISGARHSARANGARH
सारंगढ़ के पूर्व एसडीएम बने रायगढ़ के अपर कलेक्टर, कर्मचारियों और आम जनता के बीच थे बेहद लोकप्रिय
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज। संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय अब रायगढ़ के अपर कलेक्टर का पदभार संभालेगें। उक्त आदेश राज्य शासन की ओर से जारी प्रमोशन सूची के बाद जारी किए गये हैं। शासन की ओर से नवगठित सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के अस्तित्व मे आने के बाद नये सिरे से अधिकारियों की पदस्थापना व पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। इसी कडी मे पाण्डेय को रायगढ़ जिले का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कुशल प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर राजीव पांडेय अब तक जिला मुख्यालय के अलावा सारंगढ व धरमजयगढ मे एसडीएम के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं। वर्तमान मे पाण्डेय की पदस्थापना धरमजयगढ मे है जहां उन्होंने वनवासी आदिवासी आबादी को विषैले जीवों के खतरे से बचाने खाट का वितरण का सराहनीय कार्य किया है।