सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप के फाइनल व समापन कार्यक्रम 3 मार्च को उमेश नँद कु पटेल खेल मंत्री करेंगे शिरकत
प्रखर आवाज न्यूज़
विधायक उत्तरी जांगड़े, आयोग निगम सदस्य, जिपं अध्यक्ष व सदस्य, जनपद व नपा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष कांग्रेस,युंका, सरपंच संघ होंगे अतिथि
नंदेली पहुंचकर अपने चहेते नेता उमेश पटेल को गोल्डी नायक एवं आयोजक दल ने किया आमंत्रित
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ “प्रेसिडेंट कप” अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह कार्यक्रम 3 मार्च 2022 गुरुवार को स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति सारंगढ़ के तत्वावधान में संपन्न होना है। उक्त समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय उमेश नंद कुमार पटेल (उच्च शिक्षा खेल व युवा कल्याण मंत्री छग शासन) को नंदेली पहुंचकर आमंत्रण पत्र श्रीफल भेंट करते हुए स्पोर्ट्स क्लब और आयोजन के संयोजक गोल्डी नायक (प्रेस संपादक) व आयोजक गण कमलकांत यादव कार्यकारी अध्यक्ष, जीतू गुप्ता पत्रकार, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, राकेश जाटवर विधायक प्रतिनिधि, अरुण निषाद पत्रकार, रामसिंह ठाकुर युंका उपाध्यक्ष, शाहजहां खान, राजेंद्र वारे, रोहन वानी, गोलू यादव, इमरान खान,मोंटू, दिलीप, सोमू ने आमंत्रित किया। विदित हो कि विगत 18 वर्षों से चले आ रहे उक्त स्पर्धा में पूर्व में बतौर मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार जी पटेल शिरकत किया करते थे और खेल आयोजन में शरीक होकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते थे उनके पश्चात उसी परंपरा को नंदेली के नंदन उमेश पटेल जी ने निर्वहन किया है। जिनका सारंगढ़ के प्रति हमेशा से आत्मीय लगाँव रहा है। पूर्व सत्र कार्यक्रम में उन्होंने खेलभाटा स्टेडियम में हजारों के संख्या में एकत्रित दर्शकों, खिलाडीयो, खेल आयोजन की जमकर तारीफ की थी।
उक्त समापन समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम् सम्माननीय उमेश नंद कुमार पटेल (उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छग शासन) कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, विधायक सारंगढ़ (उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण) एवं विशिष्ट अतिथि गण श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग, निराकार पटेल जिपं अध्यक्ष, दिलीप पांडे बीज निगम सदस्य, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, शरद यादव कृषक कल्याण परिषद सदस्य, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस ग्रामीण रायगढ़, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, सूरज तिवारी विस् बूथ संयोजक, संजय दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिप सभापति, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिप सभापति, श्रीमती सीता चिंता पटेल जिपं सदस्य, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें जिपं सदस्य, श्रीमती विलास सारथी जिपं सदस्य, मोती पटेल जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, अमरजीत विक्की आहूजा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रायगढ़ के कर कमलों में संपन्न होगा।
उक्त स्पर्धा में जहां 2 मार्च को फ्री क्वा, क्वार्टर फाइनल व सेमि फाइनल मुकाबला उड़ीसा संबलपुर, रायपुर हैदरी, कुम्भली भिलाई, स्टार इलेवन सारंगढ़, पाली 11 रायगढ़, आरंग व ब्वायस क्लब रायगढ़ के बीच खेला जाएगा। उक्त स्पर्धा जिले का सबसे बड़ा भव्य आयोजन माना जाता है, जिसमें अन्य प्रदेशों की टीम ने भी शिरकत की है। जिसमें विभागीय मैचों का आयोजन हुआ है, इस स्पर्धा के पुरस्कार की राशि जो लाखों रुपए की रखी गई है, इसे लेकर आम जनता खेल प्रेमियों गणमान्य नागरिकों और आसपास के जिले वासियों के लिए यह कौतुहल का विषय बना हुआ है। जिसके फाइनल मुकाबले का इंतजार सभी को है। समिति के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, कमलकांत यादव, आयोजन समिति अध्यक्ष अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका एवं स्पर्धा के संयोजक गोल्डी नायक (संपादक) 9300968084 ने खेल प्रेमियों दर्शकों सभी सहयोगियों मीडिया अतिथियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।