CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
सारबिला एकेडमी छात्र राम के उद्घोष के साथ शहर में घूमें
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ । नगर राम मय हुआ सारबिला एकेडमी के छात्र- छात्राओं के द्वारा नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम के उद्घोष करते नगर भ्रमण कियें । इस दौरान जिला कलेक्टर के आदेश पर बड़े मठ में होने वाली दीपदान और रामायण मंडली कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं पहुंचे । तदुपरांत कचहरी परिसर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वासु जैन से मुलाकात कियें । वापसी के दरमियान नंदा चौक समिति के द्वारा उन छात्र-छात्राओं, अध्यापक देवाशीष चौहान , विकास कहार , सोमनाथ साहू का स्वागत अल्पाहार कराकर कियें । इस दौरान तुलसी केसरवानी, सुरेश केसरवानी, ओमकार बानी, संजय मानिकपुरी , रज्जाक खान, राजेश बानी , इकबाल खान के साथ ही साथ समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।