CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सीएससी सेंटर वाले महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राही लॉगिन से फार्म भरें: कलेक्टर श्री चौहान

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा का बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने अधिकारियों को कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के आधार पर जांच कर निराकरण करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत शासन के नियम अनुसार कार्य करें। सभी सीएमओ और जनपद सीईओ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत सर्वे कर हितग्राहियों को इस योजना से जोड़कर, उनको लाभ दिलाएं। महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के क्रियान्वयन के लिए प्रतिदिन समीक्षा हो। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि जिले के सभी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को महतारी वंदन योजना का आईडी प्रदान नहीं किया गया है। सिर्फ शासकीय कार्यालयों, सरपंच, पार्षद आदि को ही पंजीकृत आईडी मिला है, इसलिए सभी सीएससी सेंटर संचालनकर्ता इस योजना के हितग्राहियों का फार्म भरते समय हितग्राही लॉगिन का उपयोग करें। सीएससी आईडी से इस योजना का फार्म नहीं भरा जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button