सुयश गुप्ता का इंटर स्कूल स्पर्धा शतरंज में राष्ट्रीय स्तर में हुआ चयन
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
कम उम्र से ही शतरंज के खेल में निरंतर चयनित होते आ रहे हैं सुयश
सारंगढ़ न्यूज़/ कहते हैं कम उम्र में ही कड़ी मेहनत से प्रतिभा निखर कर साफ़ दिखाई पड़ जाती है। उक्त कहावत को चरितार्थ करते मोना मॉडर्न स्कूल के छात्र एवं सारंगढ़ बीरपारा के युवा शतरंज खिलाड़ी सुयश गुप्ता, जिन्होंने इंटर स्कूल स्पर्धा में निरंतर चयनित होते महासमुंद में राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व किया और शालेय क्रीड़ा राष्ट्रीय स्तर शतरंज स्पर्धा में उनका चयन हुआ। जो पूरे सारंगढ़ अंचल को गौरवान्वित करता है।
गौरतलब हो कि सुयश गुप्ता और उनके भाई दोनों ही कम उम्र से ही शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी के रूप में चर्चित है। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें स्पोर्ट्स सेल द्वारा “खेल प्रतिभा सम्मान” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सुयश गुप्ता स्वर्गीय सुनील गुप्ता अधिवक्ता एवं श्रीमती मीरा गुप्ता शिक्षिका के सुपुत्र हैं। वर्तमान में सारंगढ़ मोना मॉडर्न स्कूल में 12 वी कक्षा के छात्र हैं, शिक्षा और कीड़ा दोनों क्षेत्रों में सफल रहते हुए एक अनुशासित छात्र रहे हैं। वर्तमान में इनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए शालेय क्रीडा स्पर्धा में हुआ है, इनके चयन पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष गोल्डी नायक, क्रीड़ा अधिकारी कौशल ठेठवार, मोना स्कूल के प्राचार्य रितेश केसरवानी, स्कूल के क्रीडा शिक्षक व शतरंज एसोसिएशन फिरोज खान, सुनील अग्रवाल, शेख कासिम, रामसिंह ठाकुर, मनोज जायसवाल व संस्था ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।