छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सेवा सहकारी समिति लुकापारा में हुआ धान खरीदी का शुभारम्भ

सरिया।सेवा सहकारी समिति मर्यादित लुकापारा में धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया अध्यक्ष प्रदीप सतपथी एवं विशिष्ट अतिथि मण्डल महामंत्री महेश बारीक साथ में मण्डल उपाध्यक्ष सीताराम प्रधान , मण्डल मंत्री सुकलाल चौहान शामिल हुए।
इस पुनीत कार्य के मुख्य आयोजक सेवा सहकारी समिति लुकापारा के प्राधिकृत अधिकारी राधाकांत देहरी , जनपद पंचायत सदस्य आनंद सा , सरपंच ग्राम पंचायत लुकापारा देवानंद सामल ने माप – तौल यन्त्र का विधिवत रुप से पूजा पाठ कर फूल माला के साथ श्रीफल के साथ शुभारम्भ किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान बंधुओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमें जनपद पंचायत सदस्य आनंद सा द्वारा जय जवान – जय किसान का नारा उद्घोष किया गया।




