CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
स्वर्गीय पंकज मालाकार की जयंती पर रक्तदान शिविर में पहुंची विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2023/07/FB_IMG_1689412412899-780x470.jpg)
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ एनएसयूआई पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ स्वर्गीय पंकज मालाकार जी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में डॉ शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुई जहां सर्वप्रथम स्व0पंकज मालाकार जी के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात रक्त वीरों का हौसला अफजाई करते हुए इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना दिए साथ में मंजू मालाकर अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ समस्त बरमकेला कांग्रेस परिवार एवं एनएसयूआई की टीम,विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।