SARANGARH

हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह सारंगढ़ में 17 मई को 100वाँ उर्स मुबारक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

16 व 17 मई को सुबह कुरान खानी, शाम चादर संदल, लंगर और 17 रात में कव्वाली का शानदार मुकाबला

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रेंजरपारा में हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह जो 100 वर्षों से भी पुरानी और अंचल वासीयो के लिए आस्था का केंद्र है। हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह में सारंगढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की चादरपोशी संदल चादर कुरान खानी तकरीर आम लंगर के साथ कव्वाली का शानदार मुकाबला का वृहद आयोजन सारंगढ़ उर्स कमेटी एवं मुस्लिम जमात के द्वारा किया जा रहा है। उर्फ कमेटी के द्वारा 16 और 17 में के कार्यक्रमों की युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।

16 मई 2024 को जामा (बड़े) मस्जिद बीरपारा में सुबह कुरान खानी,  शाम 4:00 बजे संदल चादर निकलेगी, शाम को आम लंगर होगा और बीरपारा बड़े मस्जिद में रात्रि 9:00 बजे से तकरीर होगी। 17 मई को सुबह कुरान खानी, शाम 4:00 बजे संदल चादर जो बड़े मस्जिद से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए बाबा रहमत शाह की दरगाह में चादरपोशी होगी। रात्रि 8 बजे से बाबा के दरबार में आम लंगर के साथ कव्वाली का शानदार मुकाबला आयोजित होगा। नागपुर के प्रसिद्ध कव्वाल फैजान ताज फनकार के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति होगी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़ अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक बोर्ड, सुभाष जलान भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य गण श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे, श्रीमती विलास सारथी, कैलाश शक्राजित नायक, अजय जवाहर नायक, डॉक्टर मेनका देवी सिंह राजपरिवार, चंद्र कुमार नेताम, रामनाथ सिदार, अजय गोपाल, गोल्डी नायक संपादक, अमितेश केसरवानी, विनोद भारद्वाज व समस्त पार्षद के आतिथ्य में संपन्न होगा।

मुस्लिम समाज जामा (बड़े) मस्जिद बीरपारा के सदर शेख जुम्मन एवं नूरानी (छोटे) मस्जिद के सदर शेख अलाउद्दीन, उर्स कमेटी के अध्यक्ष अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि एवं जमात के प्रमुख जन ने सभी गणमान्य जन, समस्त जमात, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाज सेवी, व्यापारी, मीडिया से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button