CHHATTISGARHSARANGARH
हरदी में दर्दनाक सड़क हादसा में घायल हुए दो लोगों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ न्यूज़/ जिले के अंतर्गत ग्राम हरदी के समीप बाजार चौक NH रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जिसमें ग्राम भंवरपुर निवासी बाबू लाल चंद्रा अपने परिवार के साथ चंद्रपुर से वापस मोटर साइकिल क्रमांक – cg06 gg 2668 पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे । तभी सारंगढ साइड से आ रही बिना नम्बर बाइक हीरो में सवार युवक नाम समीर कोशले निवासी उच्चभीट्ठी इन दोनों बाइक सवारों में भीषण टक्कर हो गया ।जिससे दोनों बाइक चालक को गम्भीर चोटे लगी है । इस हताहत स्थिति को देखते हुए तत्काल 112 को डायल कर सूचना दिया गया । सूचना उपरांत 112 की टीम ने दोनों चोटिल व्यक्तिओ को तत्काल सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।