छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में बैंकर्स अपना बहुमूल्य योगदान दें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

जिला स्तरीय परामर्श दात्री (डीएलसीसी) एवं पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक संपन्न

कलेक्टर ने बैंकर्स को लोन और ऋण के प्रकरणों का निराकरण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़।कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता और जिले के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अगुवाई में जिला स्तरीय परामर्श दात्री (डीएलसीसी) एवं पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत नोडल एजेंसी विद्युत और पंजीकृत कंपनी द्वारा अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, सरपंच, आयकर दाता, व्यापारी, पेशेवर व्यक्ति और संस्था, अधिकारी कर्मचारी को हितग्राही बनाने के लिए लोन की स्वीकृति को प्राथमिकता से करें ताकि सभी लोग अपने घर और संस्थानों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संयंत्र स्थापित कराएं और मुफ्त बिजली का लाभ ले सकें।

डॉ संजय कन्नौजे ने पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत किसानों का ईकेवाईसी, धरती आबा योजना अंतर्गत जिले के 17 गांवों में शिविर लगाकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने कहा कि बिहान, महिला स्व सहायता समूह, कृषि, पशुधन, मत्स्य, राज्य अन्त्यावसायी विकास निगम, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों के माध्यमों से प्राप्त लोन और ऋण आदि के प्रकरणों का निराकरण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करें। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि सभी हितग्राही को लाभ दिलाना हम सबका दायित्व है। सभी बैंकर्स जिले के हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। यदि इन कार्यों के लोन ऋण को सहजता से स्वीकृत नहीं करेंगे तो प्रति सप्ताह स्वीकृत नहीं करने के कारण का समीक्षा किया जाएगा। डॉ कन्नौजे ने कहा कि किसी लोन प्रकरण में कोई कमी है तो उसे विभाग को बताएं और कमी को दूर करें। जब बैंकर्स फील्ड में जाएं तो फील्ड ऑफिसर को सूचना दें ताकि वो हितग्राही तक पहुंचाने और अन्य कार्यों में मदद करें। जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने कहा कि सभी बैंक जिस प्रकार बड़े व्यापारियों का लोन स्वीकृत करते हैं, उसी तरह हितग्राहियों का लोन स्वीकृत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button