1 दिसंबर को जिले में होगा पैरादान महाअभियान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/29 नवम्बर 2022 किसानों को पैरादान से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में शासन की बहुआयामी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के समस्त गौठानों में 1 दिसंबर को पैरादान महाअभियान का सूत्रपात किया जाएगा। जिसके तहत अधिक से अधिक मात्रा में गौठानों में पैरादान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में धान कटाई का दौर अब तेज हो गया है। ऐसे में कटाई के बाद बचने वाले पैरा को जलाने के बजाय गौठानों में दान करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी भी किसानों द्वारा लगातार पैरादान की प्रक्रिया जारी है, किसानों में पैरादान को लेकर अब जागरूकता भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए पैरादान महाअभियान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में किसानों द्वारा खरीफ की फसल के बाद रबी की फसल के लिए पराली (पैरा) को जलाने से पर्यावरण एवं भूमि की उर्वरा शक्ति को नुकसान पहुंचता है। इस दिशा में प्रदेश के किसान भी अपना कदम आगे न बढ़ाएं इसलिए शासन और प्रशासन के द्वारा पैरादान महाअभियान की तैयारी की जा रही है।