CHHATTISGARHSARANGARH

1 घंटे के हवा पानी ने सारंगढ़ बिजली विभाग की खोली पोल

7 घंटे बीरपारा में ब्लैकआउट बिजली गुल

अभी तक किसी ने नहीं बताया, बनवाता हूं – अधिकारी

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिजली विभाग के चंद अधिकारी अपने लापरवाही और मनमानी को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सारंगढ़ के हृदय स्थल बीरपारा सिटी सिनेमा हॉस्पिटल रोड में लगभग 6 घंटे तक बिजली गुल हुई जबकि टाउन का फेस टू सप्लाई चालू था मगर विभाग को कोई सुध नहीं। सूत्रों की माने तो लगभग 7 घंटे सारंगढ़ के मुख्य चौक जहां शासकीय अस्पताल, सिटी सिनेमा, सरकारी कार्यालय, मंदिर और मस्जिद दोनों आते हैं वहां रोजे के समय में 7 घंटा बिजली बंद होना अधिकारियों की बड़ी लापरवाही को बयां करता है।

गौरतलब हो कि महज 1 घंटे के तेज हवा और मध्यम बरसात में बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है। बरसों से लगे सड़े गले तार कहीं पर टूटे मिले तो कहीं पर टूटे तार को खोजने में ही घंटो लगा दिए गए पेड़ों के नजदीक से गए हवा पानी में तारों के टूटने की भी खबर है । जहां बिजली विभाग की तैयारी खूब नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग का मीटर घोड़े और चीते की रफ्तार से भी तेज दौड़ रहा है मनमाना बील बड़ कर आना, मनमाना रीडिंग चढ़ाना, यह तो उनकी पुरानी आदत है सुधार के नाम पर अधिकारी लॉलीपॉप पढ़ते हुए बड़े हुए बिल की राशि को किस्त बनाकर रीडिंग एडजस्ट करके उपभोक्ताओं को मूर्ख बना रहे हैं। उसके बाद उपभोक्ताओं को संतुष्ट न करना उनकी शिकायतों पर लापरवाही बरतते हुए कोई कार्य न करना विभाग के अधिकारियों की आदत में सुमार हो चुका है। सारंगढ़ बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और लापरवाहियों को लेकर जनता तो आक्रोशित है वहीं भविष्य में पूर्व की तरह बड़ी घटना को शायद विभाग के अधिकारी दोहराने का आमंत्रण दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button