CHHATTISGARHSARANGARH

10 लीटर महुआ शराब जब्त, कनकबीरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ न्यूज़/ नवगठित जिला सारंगगढ-बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा जिला मे जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सक्त से सक्त कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग व डी.एस.पी. मनीष कवर, के दिशा निर्देश पर आज 11 अक्टूबर को पुलिस चौकी कनकबीरा के चौकी प्रभारी विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक सहदेव चौहान, आरक्षक हिराधर नाग के द्वारा देहात पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम छिचपानि मे मुखबिर सूचना पर आरोपी भुषण अजगल्ले पिता ईशराम अजगल्ले उम्र 28 वर्ष सा.छिचपानी को बिक्री के लिये रखे अवैध महुआ शराब 10 लीटर को उसके कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्ययिक रिमांड़ पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button