
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्ग निर्देशन में दिनांक 5.09.2024 को मुखबीर कि सुचना पर ग्राम बिरनीपाली बेरियर के पास घेराबन्दी कर टाटा 1512 ट्रक वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मौके पर आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी उम्र 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर वार्ड नंबर 15 आई ई भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ0ग0) को पकड़ा गया जिसके पास से कुल 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 2200000/- रू का बरामद कर जप्त किया गया।मौके पर NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ व साईबर सेल प्रभारी व साईबर स्टॉफ सारंगढ़ का विषेश योगदान रहा।