CHHATTISGARHSARANGARH

12 जनवरी को जुनवानी में डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होगे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ न्यूज/ तहसील भटगांव की ग्राम पंचायत जुनवानी में न्यू लायंस क्लब की तत्वावधान में धमाकेदार सीजन 14 के तहत 12 जनवरी 2023 को रात्रि 8 बजे आजा नच ले डांस प्रतियोगिता की आयोजन रखा गया है।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ चंद्रदेव राय एवं विशेष अतिथि के रूप में कलावती सहदेव सिंह सिदार जनपद पंचायत सदस्य, ललीत साहू ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सारंगढ-बिलाईगढ,उतरा कुमार साहू अध्यक्ष कृषक शाख.सोसाईटी समिती धनगांव, दशोदा दिनेश केवट सरपंच जुनवानी, रोहित खुटे उपसरपंच जुनवानी शामिल रहेगे।

डांस प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रथम- 12001/₹ ,दुसरा -7001₹, तीसरा-5001₹ , चौथा -3001₹ , पांचवा- 2001₹ , छठवां- 1501₹ एवं ट्राफी है। प्रतिभागी जो हिस्सा लेना चाहते वे उसके लिए शुल्क एकल -100₹ , युगल -150 ₹ , ग्रुप -200₹ है । कार्यक्रम में भाग लेने समिती के दूरभाष नम्बर 8319011900 , 6005169381 पर संपर्क कर सकते है। उक्त जानकारी समिती के अध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार ने दी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button