छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

“15 अगस्त सद्भावना क्रिकेट मैच मे जिला प्रशासन ने नागरिक एकादश को दी शिकस्त”



जीत और हार अलग चीज, हार से सीख लेना जरूरी – डॉ कन्नौजे कलेक्टर

सद्भावना मैच आपसी भाईचारे एकता और सौहाद्र का प्रतीक – एसपी आंजनेय

पत्रकार गोल्डी नायक रहे मैन ऑफ द मैच

अनिकेत साहू एसडीएम को बेस्ट बल्लेबाज एवं अविनाश मिश्रा डीएसपी को बेस्ट बॉलर का मिला खीताब

मंच के ऊपर छज्जा ढलाई एवं ग्राउंड के किनारे लगेंगे चेकर टाइल्स, मिली लाखों की सौगात

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ विगत कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस आजादी के पर्व के उपलक्ष में खेल विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नागरिक एकादश के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। उक्त स्पर्धा अंतिम ओवर के अंतिम गेंद तक चली और अंततः जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। यह स्पर्धा अंत तक रोमांचक इसलिए बनी रही क्योंकि जीत और हार का फैसला अंतिम गेंद में हुआ, पूरा मैच कभी एक टीम की ओर तो कभी दूसरी टीम की ओर झुकता रहा और अंत तक सस्पेंस बना रहा। अधिकारियों और पत्रकार तथा अधिवक्ता के साथ दर्शकों के लिए भी यह मैच रोमांच से भरा रहा।

आज 15 अगस्त को जिला प्रशासन जिसके कप्तान डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर तथा नागरिक एकादश के कप्तान गोल्डी नायक पत्रकार के बीच जिला खेल अधिकारी कौशल ठेठवार एवं फकीरा यादव ने टॉस कराई। नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 55 रन बनाएं 2 ओवर में 5 विकेट गिरने के बाद गोल्डी नायक ने पारी को संभालते हुए सर्वाधिक 21 रन की पारी खेली वहीं मनोज जायसवाल ने 12 रन की पारी खेलकर पूरा साथ दिया। बल्लेबाज अधिवक्ता अश्विनी चंद्र, चिंटू, विश्वनाथ बहीदार चेंबर, पत्रकार गोविंद बरेठा, टार्जन महेश, मुकेश जोल्हे, नरेश चौहान ने आगे की पारी संभाली। जिला प्रशासन से आंजनेय जी एसपी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, नागेश्वर सिदार, दीपक बंजारे कृषि विभाग ने सधी हुई गेंदबाजी कर पत्रकारो को कम स्कोर पर रोक दिया।

दूसरी पारी में जिला कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे कप्तान एवं उप कप्तान अंजनैय जी एसपी ने लंबी ओपनिंग पारी खेली और टीम को बड़ी साझेदारी प्रदान की। चार ओवरों के बाद गेंदबाजी का छोर संभालते हुए गोल्डी नायक ने एक बार फिर तीन विकेट और दो रन आउट कराते हुए जिला प्रशासन की टीम को बैक फुट में धकेल दिया और पूरा मैच बदल गया। मैच में नया मोड़ लेते हुए एसडीएम अनिकेत साहू और तहसीलदार प्रकाश पटेल के लंबे-लंबे शॉर्ट्स ने एक बार फिर मैच का रुख मोड़ दिया। मैच में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, कश्यप जी ई पीएचई विभाग, सुखदेवे जी आदिम जाति कल्याण विभाग, आयुष तिवारी तहसीलदार, मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार, चंद्र जी पुलिस विभाग ने भी जमकर पसीना बहाया। अंततः संघर्ष भरा रहा मैच अंतिम गेंद पर समाप्त हुआ और जिला प्रशासन को जीत मिली। मैच में अंपायर खेल प्रशिक्षक द्वय रमीज रजा व राजाराम उरांव रहे। कॉमेंटेटर डॉ बी आर तिवारी जी रहे।

सद्भावना क्रिकेट मैच के समापन अवसर पर जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी ने कहा कि यह मैच रोमांचक क्योंकि जिस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हो रहा है तो आप जान लो कि वह अति रोमांचक और सस्पेंस से भरा है। आप सभी खिलाड़ियों और नन्हे छात्रों को मैं बताना चाहूंगा की जीत और हार अलग चीज हैं और जिस टीम को हार मिलती है उसे सीख लेनी चाहिए और जो मेहनत करते हैं उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है। आप सभी को आजादी के पर्व के साथ-साथ कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई।

एसपी आंजनेय जी ने अपने उद्बोधन में दोनों टीमों को बधाई दी कहा कि ऐसा आयोजन भूला नहीं जा सकता मैं जहां भी रहूं मेरे लिए यह बहुत ही स्मरणीय पल है। अगर रहे तो 26 जनवरी में ऐसा भव्य आयोजन फिर से होगा। काम के बाद खेल के फील्ड से हम अधिकारियों को भी स्फूर्ति मिलती है शरीर और दिमाग तंदुरुस्त रहता है।

वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर भरत अग्रवाल जी ने कहा कि सद्भावना मैच के माध्यम से आम जनता के बीच आपसी भाईचारे एकता के संदेश का प्रसार होना और खेल के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को एक सार्थक संदेश देना है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिला प्रशासन पत्रकार और अधिवक्ता तथा गणमान्य जन सभी का आभार। गोल्डी नायक ने कहा की लंबे समय से ऐसे आयोजन प्रशासन और समाज के बीच सद्भावना और सौहाद्र का संदेश देते हैं हमें हार मिली और वह हार जीत के रूप में हमने जिला प्रशासन को दी, कलेक्टर साहब एसपी साहब की लंबी पारी और अनिकेत साहू जी के लंबे हिट्स ने धराशाही कर दिया।

जिला कलेक्टर ने पत्रकार गोल्डी नायक को सर्वाधिक रन और ज्यादा विकेट लेने पर “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रतीक चिन्ह भेंट की वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर और भरत अग्रवाल ने नगद राशि से गोल्डी नायक को पुरस्कृत किया। मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डीएसपी अविनाश मिश्रा को जिला कलेक्टर एवं एसपी साहब ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं बेस्ट कीपर के रूप में एसडीएम अनिकेत साहू जी को जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

पत्रकार गोल्डी नायक ने खेल भाटा मैदान में मंच के ऊपर छज्जा ढलाई निर्माण करने प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की मांग रखी जिसे मंच से ही जिला कलेक्टर ने घोषणा की और बहुत जल्द खिलाड़ियों को खेल सामग्रियों से पुरस्कृत करने की बात कही जो खेल जगत के लिए स्वर्णिम पल है। वहां उपस्थित खेल संघ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खेल भाटा की तस्वीर बदलने उसे सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने की दिशा में जिला कलेक्टर के अनुकरणीय पहल करने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ आर बी तिवारी ने सद्भावना क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के सभी खिलाड़ियों अंपायर खेल विभाग गणमान्य जन मीडिया छात्र सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर घनश्याम बंसल महेश भारद्वाज राम सिंह ठाकुर शाहजहां बेग गुलाब साहू पत्रकार दिलीप टंडन, योगेश कुर्रे, मिलन दास महंत, बादल सोनी, समीप अनंत, मिथुन यादव, शंभु पटेल आदि जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button