CHHATTISGARHSARANGARH
15 लाख रुपए का गांजा जब्त सब्जी की आड़ में गांजा की तस्करी
*प्रखरआवाज@न्यूज़*
डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त डोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सारंगढ़ न्यूज़/ गांजा की तस्करी के लिए तस्करों ने नया तरीका खोज निकाला है। तस्कर अब सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे है। डोंगरीपाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया है।
इस संबंध में डोंगरीपाली थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप यहां से पहुंचने वाली है। लिहाजा निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि तस्कर छोटा हाथी (पिकअप) में सब्जी और अदरक की बोरियों से ढक कर लगभग 150 किलो गांजे की तस्करी कर रहा था जिसे पकड़ा गया है। तस्कर बड़ी चालाकी से पिकअप में गांजा को छिपाने के लिए लोहे का चेंबर बना रखा था। पकड़े गये गांजे की कीमत 15 लाख रूपए है।