17 माई को सारंगढ़ में होगा उर्स मुबारक व कव्वाली का मुकाबला
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
हजरत रहमत शाह बाबा की मजार में 16 मई को चादर पोशी, लंगर
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ हजरर रहमत शाह बाबा की मजार में 98 साल से निरंतर उर्स मनाई जाती रही है। मुस्लिम जमात एवं उर्स कमेटी के द्वारा 16 मई को कुरान खानी और संदल चादर निकाली जाएगी, जामा मस्जिद से निकलकर नगर गस्त करते हुए मजारे -ए-एकदश पर पहुंचेगी। शाम 5 बजे जहां चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी। शाम 7 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। वही 17 मई रात्रि 9:00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें अमन अफजल साबरी कव्वाल मुजफ्फरनगर यूपी एवं शाहनवाज साबरी नैनीताल के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला आयोजित होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, श्रीमती सोनि बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, गनपत जांगड़े, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बतौर अतिथि शामिल होंगे। उर्स कमेटी ने उक्त अवसर पर आमजन व जमात से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।