CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में 13 महीनों में 171 औद्योगिक हादसे, 124 श्रमिकों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 13 महीनों के दौरान औद्योगिक इकाइयों में 171 हादसे दर्ज किए गए, जिनमें 124 श्रमिकों की मौत हो गई और 86 मजदूर घायल हुए। राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने विधानसभा में विपक्ष के नेता चरणदास महंत के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

औद्योगिक हादसों का आंकड़ा चिंताजनक

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 तक राज्य में 171 औद्योगिक दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 124 मजदूरों की जान चली गई और 86 घायल हुए

पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा

औद्योगिक हादसों में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को सरकार द्वारा ₹17.23 करोड़ का मुआवजा दिया गया, जबकि घायलों को ₹60.32 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है।

पुनर्वास नीति का अभाव

मंत्री लखन लाल देवांगन ने सदन में स्पष्ट किया कि मृत मजदूरों के परिजनों के पुनर्वास के लिए कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नीति में ऐसा कोई प्रबंध नहीं किया गया है, इसलिए इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button