21 पेटी अवैध शराब के साथ 3 आरोपी और दो चार पहिया वाहन जब्त
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बलरामपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार आग की तरह बढ़ती जा रही अवैध शराब की तस्करी तो वहीं ताजा मामला बलरामपुर से रहीं है जहाँ पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।साथ ही शराब तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 21 शराब की पेटी और दो चार पहिया वाहन जब्त किया है।
तथा वहीं मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर एस पी रामकृष्ण शाहू ने बताया कि, जिले के बलंगी पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबारियों को धर दबोचा है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, मध्यप्रदेश के बैढ़न से डस्टर कार और महेंद्रा बोलेरो में अंग्रेजी शराब की खेप लेकर चौकी क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों वाहनों से 21 पेटी अंग्रेजी गोवा ब्रांड की शराब जब्त की है।
साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।