22 वर्षीय युवक की बेरहमी से मर्डर,फिर दहला सारंगढ़ घर से गुटखा खाने निकले युवक की खौफनाक हत्या
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सुरक्षित समझे जाने वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अचानक अपराध की बढ़ोत्तरी ने प्रबुद्ध जनों के माथे पर बल ला दिया है। कभी काम से लौट रहे युवक पर चाक़ू से जानलेवा हमला, तो कभी दीनदहाड़े केडार थाने क्षेत्र मे जिंदा जलाने की कोशिस, तो कल देर रात एक नव युवक की मौत की खबर से पुरा सारंगढ़ अंचल मानो दहल सा गया है।ताजतरीन मामला सारंगढ़ से लगे ग्राम कटेकोनी की है जहाँ एक युवक की लाश मिलने की खबर से सारंगढ़ की फ़िज़ा मे पुनः दहशत फैल गयी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नामअजय कुर्रे पिता घनश्याम कुर्रे उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है। जो घर से खाना खाने के बाद गुटखा खाने के नाम से घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर वापिस नही आया, सुबह पता चला कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। खबर लिखते तक तेजतर्रार थाना प्रभारी विजय चौधरी और टीम मौके वारदात वाले स्थल पर पहुंच चुकी है, एवं हत्या के हर एंगल की जांच कर रही है।