26 जनवरी गडतंत्र दिवस के अवसर में भाजपा कार्यलय में ध्वजारोहण किया गया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जलान जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तंपश्चात भारत माता व सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर भारत माता की जय ,वंदे मातरम ,सरस्वती माता की जय के नारों के साथ उतबोधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा जी,कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जलान जी द्वारा उदबोधन दिया गया जिसमें सुभाष जी द्वारा गडतंत्र दिवस के बारे में बताया गया कि हम क्यों मनाते है और अमर शहीदों को याद किए अंत मे आज गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी दोनों की बधाई दिए मंच का संचालन जिला महामंत्री अजय गोपाल जी के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में वरिष्ट भाजपा नेता जगन्नाथ ककेशरवानी,शिवरात्रि केशरवानी, भुवन मिश्रा ,दुर्गा प्रताप ठाकुर, गोपाल,अरविंद हरिप्रिया,अमित अग्रवाल,टीकाराम पटेल,दिनानाथ खूंटे,कुलकित चंद्रा,निखिल बानी,मीरा धरम जोल्हे,मनोज जायसवाल,देवेंद्र रात्रे,मनोज लहरे,जुली ठाकुर,तुलाराम,नैना केशरवानी, पूर्णिमा मनहर,यश कुमार और भजपा के ज्येष्ट श्रेस्ट कार्यकर्ता गढ़ की मौजूदगी रही ।