धनतेरस के दिन धमतरी जिले के 277 परिवार करेंगे गृह प्रवेश
धमतरी । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित जिले के 277 परिवार आगामी धनतेरस को गृह प्रवेश करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 121 और प्रधानमंत्री जनमन योजना के 156 परिवार शामिल हैं।
कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव की लगातार मानिटरिंग एवं विडियो कांफ्रेंस के जरिए संबंधित अधिकारीयों से प्रगति की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अपने खुद के पक्के मकान में प्रवेश करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार परिवार सहित अन्य लाभान्वित हितग्राही परिवार काफ़ी उत्सुक हैं।
जिले के विकासखंड धमतरी में 8224, कुरुद में 10452, मगरलोड में 7475, नगरी में 13263, कुल 39 हजार 414 परिवारों को योजना के तहत आवास मिला। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 121 और प्रधानमंत्री जनमन योजना के 156 परिवार धनतेरस के दिन गृह प्रवेश कर उत्सव मनायेंगे।
मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ेली निवासी श्रीमती मुन्नी बाई कमार जो अपने पति रतनूराम कमार के साथ मजदूरी करती हैं, ने बताया, अब हमें पक्का आवास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। बरसों का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास बनने से हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इस सुविधा से न केवल उनकी दैनिक गतिविधियाँ आसान हुई हैं बल्कि यह उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता की दृष्टि से एक सकारात्मक सोच के कारण बदलाव आया है।