30 अगस्त से सारंगढ़ बंसल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पं. श्री अशोक कुमार पण्डा जी महाराज करेंगे कथावाचन
सारंगढ़ न्यूज़/ पान पानी पालागी की पावन धरा की नगरी सारंगढ़ में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ पित्र मोक्ष का आयोजन 30 अगस्त मंगलवार से किया जाएगा, कथा वाचकप्रसिद्ध भागवत परम पूज्य पं. श्री अशोक कुमार पण्डा जी महाराज के मुखारविंद अमृतवाणी से भक्ति रस की गंगा बहेगी|
आयोजन कर्ताओं ने कथा के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त मंगलवार को प्रातः9:00 बजे से लक्षमीनारायण मंदिर नंदा चौक से नगर भ्रमण कर कथा स्थल होटल श्री ओम पहुंचेगी , इसी दिन भागवत माहात्म्य, गोकर्णकथा प्रारंभ, इसी प्रकार 31 अगस्त बुधवार समय अपरान्ह 3 बजे से विराट रूप वर्णन कपिल भागवत व सति चरित्र, 01सितम्बर गुरुवार धुव चरित्र, पहलाद चरित्र एवं गज ग्राह कथा, 02 सितम्बर शुक्रवार को बलि वामन कथा, रामजन्म एवं कृष्ण जन्म, 03 सितम्बर शनिवार को नंद उत्सव, बाललीला गोर्वधन पूजा एवं छपन-भोग,4 सितम्बर रविवार उद्धव प्रसंग रुकमणी मंगल विवाह का आयोजन, 05 सितम्बर सोमवार सुदामा चरित्र कथा विश्राम 06 सितम्बर विष्णु सहस्रनाम, तुलसी वर्षा, गीता पाठ हवन एवं पूर्णाहुति आयोजन किया जाएगा|
कथा का समय अपरान्ह 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रखा गया है नगर के प्रतिष्ठित बंसल परिवार सारंगढ़ ने समस्त क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर विनम्र अपील किया है कि सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से अनुरोध है की कथा अमृत का रसास्वादन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।