गांजा बेचने वालों के मददगार 4 सिपाही लाइन अटैच
दुर्ग एसपी ने की कार्रवाई, पुलिसवालों से पूछताछ में मिली थी संलिप्ता
दुर्ग एसपी द्वारा जारी किया गया आदेश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पदस्थ 4 सिपाहियों को लाइन अटैच किया गया है। चारों सिपाहियों को अवैध गांजा बेचने वालों का साथ देने पर कार्रवाई की गई है। इनमें मोहन नगर थाने में पदस्थ 3 सिपाही और स्मृति नगर पुलिस चौकी में पदस्थ एक सिपाही शामिल है। दुर्ग SP
दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में लिखा कि मोहन नगर थाने में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाने में पदस्थ सिपाही शाहिद खान, बेदराम बंधे, तारकेश्वर साहू और स्मृति नगर चौकी में पदस्थ सिपाही संतोष सोनी की संलिप्त संदेहास्पद पाई गई थी।
दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने चार सिपाहियों को लाइन अटैच किया है।
गांजा बिकवाने में सिपाहियों की संलिप्ता
आदेश के मुताबिक जब अपराधियों से पूछताछ और बयान लिए गए तो उन्होंने गांजा बिकवाने में सिपाहियों की संलिप्ता को भी बताया था। इसके बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से चारों सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस ने गांजा बेचने वालों को अरेस्ट किया।
2 नाबालिग सहित 6 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
मोहन नगर थाना और नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर 23 दिसंबर को मोहन नगर थाना अंतर्गत नयापारा तीतुरडीह में छापेमार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान मेश्राम भवन के पास स्थित एक मकान से भारी मात्रा में गांजा व अवैध शराब जब्त की गई थी।
पुलिस ने यहां से सुमन बारेल (22) निवासी तितुरडीह नयापारा दुर्ग , शैलेंद्र पांडेय (24) निवासी सिंधिया नगर दुर्ग, रामबाई बारले, दीपाली बारेल (19) और दो नाबालिगों को पकड़ा था। इसके साथ ही घर के अंदर से 16.782 किलोग्राम गांजा मिला।
इसकी बाजारी कीमत 1.20 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से 68200 रुपए नगद गांजा बेचने की रकम जब्त की गई थी।
गांजा बेचने वालों का मकान किया सीज
पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में सुमन बारले, शैलेंद्र पांडेय, रामबाई बारले और दीपाली बारले को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.20 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया। साथ ही 68,200 रुपए नगद भी जब्त हुआ है।
इसके साथ ही गांजा बिक्री की रकम से खरीदी गई बुलेट, एक्टिवा, सोने की चेन मंगल सूत्र और झुमका भी जब्त किया गया है। ये लोग इसी पैसे से एक आलीशान मकान भी बनवा रहे थे। पुलिस ने उस मकान को भी सीज कर दिया है।