पोरथ मेला में 420 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के सरिया पुलिस ने पोरथ मेला में उड़ीसा निर्मित 420 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के निर्देशन में की गई।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मकर संक्रांति पर्व पर मेला ड्यूटी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पोरथ नदी के उस पार एक टापू पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है, जिसे बिक्री के लिए तैयार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सरिया थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन 21 प्लास्टिक बोरियों में भरी अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
जब्त शराब का विवरण
- प्रत्येक बोरी में: 200-200 ML के 100 पैकेट
- कुल बोरी: 21 नग
- कुल पैकेट: 2100 नग
- कुल शराब: 420 लीटर
- कुल कीमत: ₹1,05,000/-
अज्ञात आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने जब्त शराब को साक्ष्य के रूप में कब्जे में लेकर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में सउनि सुमन चौहान, प्रआर ताराचंद रातड़े, सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक राजकुमार साहू, दिलीप स्नेही, खेमराज चौहान और दिलीप साहा का सराहनीय योगदान रहा।
सरिया पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।