सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ जिला मुख्यालय में नकली शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की टीम ने अंकुश लगाने में सफलता पाई है मुखबिर की सूचना और आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे के कुशल नेतृत्व में गुडेली स्थित सदाबहार ढाबा से 25 पेटी 216 बल्क लीटर नकली शराब बरामद किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई शराब मानक अनुरूप नहीं है होलो ग्राम,सीसी लेबल नकली है ।आबकारी अधिकारी की माने तो पकड़ी शराब किसी लोकल फैक्ट्री में बनाई जा रही है ।हमारे विश्वसनीय सूत्रों की माने तो नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री बलौदाबाजार जिले में संचालित किया जा रहा है हालाकि इस बात की पुष्टि नही हुई है ।जल्द ही उक्त संचालित फैक्ट्री का पता चल जायेगा ।बहरहाल ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।