श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने सारंगढ़ में ली पत्रकारों की बैठक

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
संघ से जुड़ा हर पत्रकार श्रमजीवी की ताकत – अरविंद अवस्थी
संघ के पदाधिकारियों के मांग पर नए जिले के नए चुनाव कराने के दिए संकेत
अब्बास अली, यशवंत ठाकुर, गोल्डी नायक भरत अग्रवाल गोपेश द्विवेदी मंच से किया पत्रकारों को संबोधित
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी लहरें राम कुमार थूरिया मुकेश साहू योगेश शर्मा देवेंद्र केसरवानी धर्मेंद्र साहू ने रखी बात

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला बनने के बाद छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी का सारंगढ़ मुख्यालय में प्रथम आगमन हुआ। उक्त आगमन उनके विशेष दौरे में शामिल था, जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ बैठक की होली मिलन की शुभकामनाएं दी और पदाधिकारियों की मांग पर जल्द ही नए जिले के लिए नए निर्वाचित पदाधिकारियों के चुनाव के संकेत दिए। उक्त बैठक में सारंगढ़ बरमकेला कोसीर सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ अंचल के पत्रकार साथी शामिल हुए।
सारंगढ़ केशरवानी भवन में ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष,अब्बास अली सैफी राष्ट्रीय सचिव, गोल्डी नायक के साथ ब्लॉक इकाई के पत्रकारों ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी साथ में वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी राष्ट्रीय सचिव, यशवंत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष, गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक, भरत अग्रवाल का पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, मंच को सर्वप्रथम उद्बोधन करते हुए पूर्व जिला महासचिव वरिष्ठ पत्रकार गोल्डी नायक संपादक जी ने कहा कि आज का दौर पत्रकारिता के लिए बहुत कठिन है साथ ही लंबे समय के बाद हम सबके प्रिय और ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष नवीन जिला मुख्यालय का सारंगढ़ की नगरी में आगमन हुआ है यह हम पत्रकार साथियों के साथ साथ लंबे समय से श्रमजीवी पत्रकार संघ संगठन जो सुषुप्त थी आज उसमें पूरा ऊर्जा का संचार हुआ है। संघ जहां सब साथ मिलकर एक साथ आगे बढ़े, स्थानीय स्तर पर ब्लॉक की बात की जाए तो पत्रकार साथियों के जो विचार हैं जो बात वह मंच और हमारे वरिष्ठ तक नहीं रख पाते उनकी बात इस मंच से रखना चाहूंगा कि जल्द ही नए जिले बनने के बाद संघ को नवनियुक्त निर्वाचित नया अध्यक्ष और नए वरिष्ठ पदाधिकारी मिले ताकि पूर्व की तरह संघ सक्रियता से जनहित और पत्रकार हीत को लेकर आगे बढ़ सके, हमेशा से सर्वसम्मति से पदाधिकारी निर्वाचित होते रहे हैं आगे भी सर्वसम्मति हम पत्रकारों के बीच रहेगी, ऐसा हम विश्वास दिलाते हैं वही ब्लॉक इकाई के सचिव प्रखर वक्ता युवा पत्रकार रामकुमार थूरिया ने अपनी बात रखते हुए सभी पत्रकार साथियों और मंचासीन वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवादन किया और संघ को एकजुट करने के लिए हमेशा की तरह पारदर्शिता का होना और साथ ही सक्रिय तथा ऊर्जावान पदाधिकारियों का होना आवश्यक है बताया। नए जिले में पत्रकारों में उत्साह है इसलिए जल्दी नए चुनाव कराने की आवश्यकता है और भविष्य में पत्रकार साथियों के हित के लिए एक साथ एक मंच से खड़े होने की आवश्यकता है वही पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरें मुकेश साहू गौतम बंजारे ने मैं चुनाव एवं संघ की मजबूती को लेकर अपनी बातें रखी। बिलाईगढ़ से आए वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा, धर्मेंद्र साहू भटगांव, अश्वनी साहू बरमकेला, देवेंद्र केसरवानी सरसीवा ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपने विचार रखे। अब्बास अली राष्ट्रीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर ने पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी ने पत्रकारों के हित के लिए और श्रमजीवी पत्रकार संघ के दिशा – निर्देशों पर विचार रखते हुए अपनी बात रखी उन्होंने कहा संघ से जुड़ा हर पत्रकार श्रमजीवी का अभिन्न अंग है। हर पदाधिकारी को अपने बात रखने और कार्य करने की स्वतंत्रता है बहुत लंबे समय के बाद आना हुआ आप सभी पदाधिकारियों की मांग पर 3 दिनों के अंदर नए निर्वाचन की सूचना प्रदेश से प्रेषित कर दी जाएगी। सारंगढ़ हमेशा से मेरे लिए प्रिय रहा है सारंगढ़ में पत्रकार साथी भी बहुत सक्रिय हैं। नए जिले में नए तहसील भी जुड़े हैं वहां भी नए पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा आप सभी जो रूपरेखा तैयार करेंगे संघ उस पर कार्य करेगा। पत्रकारों को किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी हो तो आप मुंझसे सीधे संपर्क करें, वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पत्रकारों के हित में नए फैसले लिए हैं निश्चित तौर पर हम सभी पत्रकारों को उसका लाभ मिलेगा और भी सारे फैसले हम पत्रकारों के हित में हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी चर्चा चल रही है। आप सभी को नए जिले के गठन और होली पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मंच का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम समापन पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी ने सभी पत्रकार साथियों का आत्मीय रूप से आभार व्यक्त किया। मंच से श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव अब्बास अली, यशवंत सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष महोदय को साल श्रीफल से सम्मानित किया। संपादक गोल्डी नायक ने प्रतीक चिन्ह भेंट की, ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी ने शॉल श्रीफल से प्रदेश अध्यक्ष महोदय का सम्मान किया। पत्रकार साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष महोदय को फोटो चित्र भेंट कर पुरानी यादें ताजा कर उनका सम्मान किया। उक्त सम्मान से प्रदेश अध्यक्ष गदगद हो गए और बोले कि ऐसा प्रेम स्नेह एकजुटता हम सब की ताकत है, आप मजबूत होंगे तो मैं और संघ दोनों मजबूत होगा।
उक्त अवसर पर सारंगढ़ मुख्यालय से अब्बास अली सैफ़ी राष्ट्रीय सचिव, यशवंत ठाकुर जिलाध्यक्ष, गोल्डी नायक, भरत अग्रवाल, गोपेश द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, राजमणि केशरवानी, ओंकार केसरवानी, कैजार अली, लक्ष्मी लहरे, गौतम बंजारे, रामकुमार थूरिया, भारत भूषण साहू, राहुल भारती, गोल्डी लहरें, मुकेश साहू, गोविंद बरेट, संतोष जायसवाल, राजा खान, दुर्गेश स्वर्णकार, सुभाष जयसवाल, धीरज बरेट, इंद्रजीत मेहरा, दिलीप टंडन, संतोष चौहान, मणि शंकर जयसवाल, राजू दास, देव जाटवर, विवेक जयसवाल, अरुण निषाद, बिज्जू पटनायक वही “बरमकेला से” अश्विन साहू, हेमेंद्र पटेल, कबीर दास मानिकपुरी, स्वर्ण कुमार भोई, राजू नायक, दिवाकर निषाद, “सरसीवा से” देवेंद्र केशरवानी, रमेश मनहर, राहुल पाण्डेय, प्रकाश दीवान। “भटगांव
से” धर्मेंद्र साहू, सहदेव सिदार, रूप नारायण ठाकुर, कमलेश्वर पटेल, गणपत बंजारे, उमाशंकर धीवर, रामदुलार साहू, योगेश केसरवानी “बिलाईगढ़ से” शैलेंद्र देवांगन, योगेश शर्मा, धनेश यादव, रमेश साहू आदि साथी उपस्थित रहे।