जिन्दा पकड़ने पर 50 हजार, एनकाउंटर करने पर 1 लाख का इनाम…
सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू पर पुलिस परिवार ने की इनाम की घोषणा
सूरजपुर । सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की गिरफ्तारी अब भी नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, वहीं पुलिस परिवार संगठन ने आरोपी पर इनाम की घोषणा कर दी है। पुलिस परिवार की ओर से घोषणा की गई है कि जो भी व्यक्ति कुलदीप साहू को पकड़वाने में मदद करेगा उसे 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, एनकाउंटर करने वाली टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की बात भी कही गई है।
घटना का विवरण
पिछले दिनों सूरजपुर में प्रधान आरक्षक के साथ विवाद के बाद कुलदीप साहू ने उसकी पत्नी और मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सोमवार को सूरजपुर में घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।
प्रशासन पर भी हमला
उग्र भीड़ के इस हंगामे के बीच प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला हुआ। भीड़ ने कथित तौर पर एसडीएम के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एसडीएम किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस परिवार संगठन की भूमिका
पुलिस परिवार संगठन, जो कि प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करता है, इस मामले में बेहद सक्रिय है। संगठन ने आरोपी के पकड़े जाने या एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा करते हुए अपने सदस्यों का समर्थन जुटाया है। संगठन के इस कदम के बाद पुलिस के लिए कुलदीप साहू की गिरफ्तारी को लेकर दबाव और बढ़ गया है।
फिलहाल, सूरजपुर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।