
सीएमओ राजेश पांडेय ने हित ग्राहियों को बांटे राशन कार्ड
नालियों की सफाई, दवाइयों का छिड़काव साफ सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ शहर में प्रत्येक 15 वार्डों में शासन के दिशा निर्देश में जन समस्या निवारण शिविर का निरंतर आयोजन हो रहा है। जहां कल वार्ड नंबर 5 बाबाकुटी में शिविर संपन्न हुआ। वही आज वार्ड नंबर 13 एवं 7 का सिविर बीरपारा मंच में संपन्न हुआ। उक्त शिविर में लगभग 56 आवेदन आए। मूलभूत जन समस्या से जुड़े साफ-सफाई नालियों में छिड़काव, पाइप लाइन की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, जैसे आवेदनों पर तुरंत निराकरण की पहल की गई वहीं मांग और निर्माण कार्यों को प्रस्तावित का निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर सीएमओ राजेश पांडेय शिविर के आवेदनों का निरीक्षण किया संबंधित विभागीय कर्मचारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए वहां उपस्थित वार्डवासी उपभोक्ताओं को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया। उनके साथ नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और वार्ड के पार्षद सत्येंद्र सिंह बरगाह, राम सिंह ठाकुर, नगर पालिका के कर्मचारी गोविंद साहू रोशन यादव तिवारी महाराज राजू यादव संतोष मरार आलोक मिश्रा और वार्ड वासी आवेदन करता उपस्थित रहे।