“प्रखरआवाज@न्यूज'”
24 हाथियों के दल में 3 नर 11 मादा और 7 बच्चे,
वनमंडल जिला अधिकारी एसडीओ रेंजर और हाथी मित्र रेशक्यु दल कर रहा निगरानी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ गोमर्डा वन परिक्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर हाथियों के दल ने अपनी धमक दी है। 24 हाथियों के दल में तीन नर हाथी 11 मादा एवं 7 बच्चों का दल शामिल है। कुछ दिन पूर्व हाथियों का यह दल सरसीवा, बिलाईगढ़ क्षेत्र में विचरण कर रहा था। जो कि वापस सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण के जंगलों से बरमकेला डोंगरीपाली के जंगलों तक पहुंचा और फिर वहां से वापस आकर देर रात बोहरा बहाल गंधराचुआ, टमटोरा सरायपाली के जंगलों में ठहरा हुआ है, जिसे लेकर जिला वन मंडल अधिकारी गणेश यू आर के निरंतर निर्देशन में वन अधिकारी एसडीओ कृष्णु चंद्राकर, रेंजर राजू सिदार, रेंजर सुरेंद्र अजय हाथी रेस्क्यू दल के साथ वन कर्मचारी सतत निगरानी कर रहे हैं और गांव से लगे ग्रामीणों को जंगल जाने आने तथा आवश्यक दिशा निर्देश निरंतर दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह हाथियों का दल सारंगढ़ के जंगलों से होते हुए सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ से बार नवापारा और उड़ीसा की ओर आवाजाहीं करता है मगर बिलाईगढ़ क्षेत्र में धान के फसल व दीप पर्व पर फटाखो की धमक और कई व्यवधानों के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जिसके कारण वापस यह दल सारंगढ़ के जंगल फिर बरमकेला जंगल और पुनः बरमकेला जंगल से मुड़कर अब सारंगढ़ के जंगलों में विचरण कर रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की विभाग ने पुष्टि नहीं की है। कनकबीरा क्षेत्र के जंगलों से लगे ग्रामों की बिजली व्यवस्था कट कर दी गई है, ग्रामीणों को वन विभाग हाथियों से बचने के उपाय बता रहा है निरंतर मुनादी करवा रहा है वन अमला की हाथियों के दल पर पूरी मुस्तैदी से नजर रख रहा है।