79 अपराधों के आरोपी ने मांगी माफी: कहा- गांजा-दारू बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है, किडनैपिंग-हत्या का भी है केस

आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह कान पकड़कर कह रहा है कि गांजा-दारु बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है।
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस शहर में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में जुट गई है। पुलिस हर दूसरे दिन गुंडे बदमाशों को पकड़कर उनका परेड करवा रही है। इसी तरह 79 मामलों के आरोपी रवि साहू को भी पुलिस ने मंगलवार को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है
आरोपी रवि साहू कोतवाली थाना इलाके का निगरानी शुदा बदमाश है। पुलिस ने आरोपी के घर से ही उसे हिरासत में लिया है। फिर उसके ही मोहल्ले से फटे कपड़ों में जुलूस निकाला। जिससे की आसपास के लोगों में उसका खौफ खत्म हो। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो कान पकड़कर कह रहा है कि गांजा-दारु बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है।

रवि साहू के खिलाफ कुल 79 प्रकरण थानों में दर्ज है।
जिला बदर भी हो चुका है आरोपी
पुलिस ने काली बाड़ी निवासी रवि के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर का प्रकरण तैयार कर रायपुर कलेक्टर को भेजा था। जिस पर तत्कालीन जिला दंडाधिकारी सर्वेश्वर भूरे ने रवि साहू के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया था। रवि को रायपुर और रायपुर के सरहदी जिलों में रहने और आने-जाने की मनाही थी।

रवि साहू को जिला बदर भी किया गया था।
रवि साहू पर 79 मामले दर्ज
34 साल के रवि साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, जुआ/सट्टा एक्ट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, नकबजनी, चोरी, मारपीट सहित अन्य विभिन्न मामलों के 56 प्रकरण दर्ज है। साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के 23 प्रकरण है। रवि साहू के विरुद्ध कुल 79 प्रकरण थानों में दर्ज है।
कालीबाड़ी में करता है अवैध कारोबार
रवि साहू लंबे समय से कालीबाड़ी, नेहरू नगर में उसके कई गुर्गे अवैध कारोबार चलाते हैं। शहर में ही नशे का कारोबार लम्बे समय से चला रहा है। नवम्बर 2022 में रवि साहू ने शहर के माना में होटल का संचालन कर वहां नशे का कारोबार चला रहा था। जिसका विरोध करने पर रवि साहू ने मर्डर का प्लान बनाकर विजेंद्र उर्फ लल्ला की हत्या कर दी थी।