
शांतिपूर्ण चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 फरवरी 2025: बरमकेला विकासखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
बरमकेला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य की 4, जनपद पंचायत सदस्य की 25 और ग्राम पंचायत सरपंच की 96 सीटों में से 91 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 5 सरपंच निर्विरोध चुने गए।
एक लाख 12 हजार 774 मतदाताओं में से 56,064 पुरुष, 56,707 महिलाएं और 3 तृतीय लिंग के मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया, जिसमें लगभग 80% मतदान दर्ज किया गया। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे और फिर 3 बजे तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
चुनाव में 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव प्रक्रिया ने लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था को और मजबूत किया।