ऑनलाइन सट्टा खिलाते 9 सटोरियों पर गिरी गाज..! पुलिस ने गिरफ्तार बरामद किया ये सामान, साथ ही मिला इतना कैश
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिलाते उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 9 सटोरियों को माढोताल पुलिस ने संस्कार सिटी के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया है। सटोरियों पूछताछ में ऑनलाइन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया है।
जिनके पास से कुल 19 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 वाईफाई राउटर, एक टीवी, 2 नोट बुक जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन लिखा था, 10490 रुपए जप्त किए गए हैं। उक्त कार्यवाही एएसपी सोनाली सक्सेना, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीएस गाठोरिया के मार्गदर्शन में गठित की गई माढ़ोताल पुलिस थाना द्वारा की गई है।
माढोताल पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि संस्कार सिटी माढोताल में जयकुमार रावत के घर पर कुछ लोग वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम ने दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। जिसके बाद पुलिस ने सटोरियों को दबोच लिया।
ये सटोरिए पकड़े गए
पकड़े गए सटोरियों के नाम सोनू कुमार मुखिया उम्र 23 वर्ष निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार , मनीष कुमार 25 साल निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर उ.प्र, अजय कुमार उम्र 20 साल निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार , सुमित सैनी उम्र 22 साल निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार, सतीश कुमार उर्फ गोलू उम्र 23 साल निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर ,
अमरजीत कुमार साहनी उम्र 24 साल निवासी फुलवड़िया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार, सोनू मुखिया उम्र 18 साल निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार, अशोक मुखिया उम्र 28 साल निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार, रवि जायसवाल उम्र 19 साल निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उ.प्र सामने आए हैं।