CHHATTISGARH

जमीन दिलाने के नाम पर 91 लाख की ठगी, 32 लोगों को बनाया शिकार

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरोपितों ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारियों से जान-पहचान होने के कारण आसानी से मकान व जमीन मिल जाएगा। लेकिन जब पैसे देने के बाद भी मकान और जमीन नहीं मिला तब पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

रायपुर। कमल विहार (कौशल्या माता विहार) स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 91 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

टिकरापारा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पचपेडीनाका में किराये के मकान में निवासरत सरिता करकाडे ने शिकायत दर्ज कराया कि पटेल चौक, लालपुर में अभय रियल स्टेट कंट्रक्शन का दफ्तर खोलकर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर छपोरा गांव निवासी अभय कुमार यादव, चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव ने आसपास के लोगों को कमल विहार सेक्टर वन में सस्ते दर पर स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने का सपना दिखाया।

आरोपितों ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारियों से जान-पहचान होने के कारण आसानी से मकान व जमीन मिल जाएगा। लेकिन जब पैसे देने के बाद भी मकान और जमीन नहीं मिला तब पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।

इन पीड़ितों से इतने लिए पैसे

आरोपितों के इस झांसे में आकर 16 मार्च 2024 को सरिता ने 2.30 लाख रुपये दे दिए। इसी तरह से सरिता गोंड ने दो लाख रुपये,राधेश्याम सेन ने 6.07 लाख रुपये,संतोषी सेन ने 2,81 लाख रुपये, मीना यादव ने 2.30 लाख रुपये, सोनिया पाल ने 2.72 लाख रुपये, इमलचंद साहू और अजय साहू ने 50-50 हजार रुपये,कुलेश्वर पटेल ने 2.40 लाख रुपये. पुष्पलता वर्मा ने 3-51 लाख रुपये, सरस्वती पाटिल ने 2.50 लाख रुपये, पुरुषोत्तम ध्रुव ने 2.10 लाख रुपये, नंदकुमार पटेल ने 50 हजार रुपये, चमन साहू ने 12 लाख रुपये, भुनेश्वरी साहू ने 50 हजार रुपये, कविता सेन ने 2.61 लाख रुपये, मौसम सिंह ने 2.30 लाख रुपये, राजू साहू ने 2.10 लाख रुपये, मेघनाथ साहू और राकेश कुमार निषाद ने 2.10-2.10 लाख रुपये, उधो राम साहू ने 50 हजार रुपये, पूजा पांडेय ने 65 हजार रुपये, राहुल वर्मा ने 1.91 लाख रुपये, हेमसिंह पटेल ने 2.70 लाख रुपये, कुलंवतिन साहू ने 3.10 लाख, नित्यानंद साहू ने 1.60 लाख रुपये, शीतल देवांगन ने एक लाख रुपये,हेमशंकर साहू ने 3.30 लाख रुपये, रवि कुमार सेन ने 16.04 लाख रुपये, डिगेश्वरी सिन्हा ने 1.60 लाख रुपये, दीपा साहू ने 3.10 लाख रुपये, नरेंद्र कुमार गाते ने 1.90 लाख रुपये, मधु सिदार ने 65 हजार रुपये नगद व फोन पे के जरिए तीनों आरोपितों को दिया था।

इस तरह से 32 पीड़ितों से अभय कुमार यादव, उसकी प्रेमिका चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव ने कुल 90 लाख 97 हजार रुपये ठग लिए।जब मकान व जमीन किसी को नहीं मिला तब पीड़ितों ने पैसा लौटाने को कहा जिस पर आरोपित टालमटोल करने लगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button