राजधानी में नहीं थम रही स्टंटबाजी, कार की छत पर बैठकर किया अश्लील डांस,
भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बमदाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रात होते ही वीआईपी रोड पर मनचलों का डेरा लगना शुरू हो जाता है, दिन ढलते बदमाश अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर टशन दिखाने वीआईपी रोड पर निकल जाते है साथ ही खतरनाक, जानलेवा स्टंट करना और वीडियो बनाने का खेल करना शुरू कर देते है।
राजधानी भोपाल से वीआईपी रोड पर कार से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। इन स्टंटबाजो को कई बार पुलिस अधिकारियों द्वारा चेतवानी दिए जाने पर भी बदमाशों की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ जिस वजह से राहगीरों के लिए स्टंटबाजी मुसीबत बनी हुई है।
बता दें कि वीडियो में देर रात 3 बजे युवक शराब के नशे में कार की छत में अश्लील डांस करते नजर आ रहा है। जिसने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रखी है। बताया गया कि यह पूरा मामला कोहेफ़िज़ा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड का है।